Dog sympathy
नमस्कार दोस्तो आज मैं बहुत दिन बाद पोस्ट लिख रहा हु क्यू की मैं अपने काम में बहुत व्यस्त था अचानक अपने डॉग को देखकर मन में ख्याल आया की आज मैं कुछ पोस्ट लिखता हु तो आज का मेरा टॉपिक है की आप डॉग जैसा भी हो चाहे अच्छा हो या बुरा आप अपने डॉग से प्यार जरूर कीजिए । क्यूं की डॉग ही ऐसा जानवर है जो जितना आप से आपके परिवार से लगाव करता है उतना लगाव शायद इंसान नही करता जब की इंसान जुबान से भी बोलता है पर वफादार एक डॉग ही है जो आप से जी जान से लगाव रखता है ।
दोस्तो मैं अपने ही डॉग का बात करता हु की मैं भी अपने डॉग को कभी कभी इस समय प्यार से बुलाता हु क्युकी समय ना मिल पाने से मैं अपने डॉग के साथ नही खेल पाता हु जिसमे दोस्तो मुझे ये बात नही बोलना चाहिए क्यू की मैं अपने डॉग के बारे में तथा जो भी उसके साथ घटना हुआ वो सब मैं अपने ब्लॉग में लिखा हु और एक समय मेरे मन में ये भी ख्याल आया की मैं अपने डॉग को किसी जंगल में छोड़ दू लेकिन ये बात कुछ ही समय के लिए आया और मैं अपना निर्णय बदल दिया दोस्तो जब मैं डॉग लेकर आता हु तो वह डॉग एक पप्पी रहता है और अपने माता पिता को छोड़कर हमारे पास आता है और जब हम लोगो मन भर जाता है तो उसे हटाने की बात सोचते है जबकि ये गलत है क्यू की जब हम कोई पप्पी लाते है तो पप्पी अपने मां बाप को केवल तीन से चार दिन तक याद करता है और कभी कभी रोता भी है लेकिन जैसे ही तीन से चार दिन बीतता है वह आप को अपना मां बाप समझने लगता है और अपने मां बाप को भूल जाता है और आप के साथ रहने लगता । दोस्तो डॉग कुछ दिन तक तो अपने मां बाप को तो याद करता है धीरे धीरे आप के मोह माया में लिप्त हो जाता है और अपने मां बाप को भूल जाता है और आप से इतना प्यार करता है की जब भी आप घर लौटते है आप का इंतजार करता रहता और आप के आगे पीछे घूमता रहता । और रात रात भर आप के घर की रखवाली करता है और हम लोग उसके बदले उसे घर से हटाने की बात करते है दोस्तो डॉग पालना भी एक कला है प्यार करना भी एक कला है डॉग को पालने में बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो उसे आप खुशी खुशी करिए क्यू की डॉग भी आप के परिवार का सदस्य है उसे बेरहमी से जंगल या अन्य जगह ना छोड़े और उसे अपना लड़का या लड़की समझ कर उसका पालन करे । दोस्तो डॉग जैसा वफादार कोई नही है इस नाते चाहे अच्छा हो
चाहे बुरा उसे एक परिवार का हिस्सा समझ कर रखे ।
Post a Comment