dog ke bal garmi ke mausham me girte rahte
नमस्कार दोस्तो आज मैं बहुत दिन बाद आप
लोगो। के समक्ष ये पोस्ट लिख रहा हु जैसा की
आप सभी लोग जानते होंगे की इस समय गर्मी का
मौसम चल रहा है जो की अत्यधिक गर्मी है । जो
लोग डॉग पाले होंगे और जिनके पास एसी नही है
विशेषकर उन लोगो के लिए है जैसा की मैं अपने
अनुभव से यह पाया की गर्मी में अधिकतर डॉग के
बाल झड़ते रहते वो भी ज्यादा मात्रा में जो की
आप लोगो को काफी परेशानी का सामना करना
पड़ ता है । जैसे की मैं अपने डॉग के बाल
लेकर इस समय परेशान हु जो की मेरे डॉग के
बाल अत्यधिक गिर रहे है इस स्थिति में डॉग
के बाल घर में जगह जगह बिखर जाते है और
विशेष कर बच्चो को और कपड़े में चिपक जाते
है और कभी कभी नाक में भी चला जाता
जिससे काफी दिक्कत होता है । इस स्थिति में
आप अपने डॉग को सुबह स्नान करावे और
जब आप का डॉग स्नान कर ले तो उस
स्थिति में एक पोछने वाला टावेल ले ले और
उससे उसके बाल अच्छे से पोंछ लें ताकि जो
भी गिरा हुआ बाल होगा वह उस टावेल में
चिपक जाएगा । और निकाल जाएगा इससे आप
को बहुत कम दिक्कत होगा और साथ ही
आप अपने डॉग को प्रॉपर कीड़ी की दवा देते
रहे क्यो की डॉग के बाल का गिरना मौसम
और पेट में कीड़ा और पूरा मल्टी विटामिन
समय से ना मिलना कारण बन जाता। है और
आप दिक्कत में आ जाते है और मैं यह भी बता
देना चाहता हु की अधिकतर डॉग ऐसे होते है
जिनका बाल। गर्मी में अधिक गिरता है जिसे
मौसमी पर्यावरण भी। कहते है जिसके वजह से
गिरते रहते है और जब मौसम सही हो जाता है
तो उनका भी बाल का गिरना सही हो जाता है
तथा कुछ ऐसी स्थिति भी आती है यदि आप
अपने डॉग को अच्छा मल्टी विटामिन दे रहे तब
भी आप के डॉग का बाल नही गिरेगा ऐसे
आप चाहे तो ज्यादा मात्रा में विटामिन ए दे
सकते जो फल ,सब्जी ,सिरप आदि में पाया
जाता है । इस नाते आप इन तरीकों को अपना
कर डॉग के बाल से छुटकारा पा सकते है
नमस्कार
Post a Comment