डॉग को मटन या मुर्गे का बड़ा हड्डी ना दे
नमस्कार दोस्तो आज मैं आप लोगो के समक्ष बहुत दिन बाद पोस्ट लिख रहा हु दोस्तो जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि मैं जो भी पोस्ट लिखता हूं वह आंखों देखा व जो भी सही घटना होता है उसको देखने के बाद ही बताता हूं ताकि और कोई इन सब चीजों से परेशान ना हो दोस्तो एक दिन का बात रोज की तरह मैं अपने डॉग को खाना देता था । उस दिन मटन बना था तो जो भी मटन का हड्डी बचा रहता था उसको मैं अपने डॉग को खाने के लिए देता था बस उस दिन मैं अपने डॉग को एक उसके मुंह के हिसाब से हड्डी दिया डॉग तो उसे खाया लेकिन उसे अच्छे से चबा नही पाया और चबाते चबाते वह हड्डी मुह में फसा लिया और वह मुह के इस गलफड़े से दूसरे गलफड़े के बीच फसा लिया दोस्तो मैं समझा की मेरा डॉग हड्डी को अच्छे तरीके से खा लिया लेकिन जब सुबह खाने के लिए खाना दिया तो मेरा डॉग खाना नही खाया मैं सोचा कि उसको रात का खाना नही पचा है इसी लिए वह खाना नही खाया । लेकिन 24 घंटे से ऊपर हो गया तभी वह खाना को सूंग कर नही खा रहा ना ही भौक पा रहा और बार बार अपने मुह को दीवाल से रगड़ रहा था तब मैं सोचा कि लग रहा है इसके मुह में कुछ दिक्कत है फिर मैं देखा कि मुह में हड्डी फसा हुआ है फिर मैंने सोचा कि हमारे पूर्वज कहा करते थे कि जब कुत्ते को हड्डी फसता है तो ना बाहर निकलते बनता है और ना ही अंदर खाते बनता है । तब मैंने किसी तरह उसके जबड़े को खोला और पतले मजबूत लकड़ी से उस हड्डी को निकाला और निकालते ही मेरा डॉग खाना खाने लग गया ।इस नाते कभी भी अपने डॉग को मोटा और लंबा हड्डी ना दे अगर देना है तो उसको छोटा से छोटा टुकड़ा ही दे ताकि आसानी से निगल ले नही तो समस्या ज्यादा हो जाएगा ।नमस्कार
जैसा कि चित्र में जो हड्डी दिख रहा है वो हड्डी बिल्कुल ना दे बल्कि इसे छोटा टुकड़ा करके दे ।
Post a Comment