डॉग गोबर गंदा क्यों खाता है
नमस्कार दोस्तो आज मैं आप लोगो को dewarming के बारे में बताऊंगा जैसा कि सभी लोग जानते है कि डॉग को दीवार्मिंग कब किया जाता है । लेकिन दोस्तो डॉग को दीवार्मिंग करने में थोड़ा सा चूक हो जाता है जो मेडिसिन हम डॉग को देते है वह कभी कभी सही ढ़ंग से काम ना करने की वजह से बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ जाता है जी हां दोस्तो मैं वह घटना बता रहा हु जो लगभग सभी लोग वाकिफ होंगे जो मेरे साथ अथवा मेरे डॉग के साथ हुआ इसके बारे में बता रहा हु दोस्तो कुछ दिन पहले मैं अपने डॉग को घुमाने ले गया तो मेरा डॉग घूम घूम कर ईंट पत्थर और गोबर गंदा खाने लग गया तो मैं सोचा कि मैं अपने डॉग को समय समय पर dewarmimg किणी की दवा तो khilta हु फिर मेरा डॉग गोबर क्यों खा रहा फिर मैं सोचा कि लगता है डॉग को भूख लगने की वजह से खा रहा है लेकिन उसे भर पेट खाना देने के बाद भी उसका आदत नही जा रहा है फिर भी गोबर खा रहा है इससे मैं काफी परेशान हो गया अंत मे मुझे चिकित्सक से सलाह लेना पड़ा फिर डॉक्टर ने मुझे बताया कि जो आप दीवार्मिंग की दवा दिए है वह ठीक ढंग से काम नही कर रहा है किसी अच्छे कंपनी का दवा दे तब मैंने दवा को बदल दिया और अच्छी कंपनी का दवा दिया जिसका थोक रेट 55 रुपये प्रति टेबलेट था जिसका नाम और फोटो दिया हु । जिसे डॉग के वजन के हिसाब से 10 किलो वजन पर एक टेबलेट देना रहता है और वह दवा मैं अपने डॉग को जिसका वजन लगभग 50 किलो था उस हिसाब से मैं अपने डॉग को 5 टेबलेट दिया दो तीन दिन बाद मेरा डॉग बिल्कुल ठीक हो गया अब मेरा डॉग ऐसा कोई गंदा चीज नही खाता है फिर मुझे पता चला की dewarming की दवा अच्छे कपंनी का देना चाहिए । दोस्तो इससे मेरे और भी दोस्त परेशान ना हो इसी लिए मैं यह पोस्ट के माध्यम से बता रहा हु ताकि इन सब चीजों से कोई परेशान ना हो दवा का नाम drontal plus है।
नमस्कार
Post a Comment