डॉग सहवास समस्या
<>in नमस्कार दोस्तो आज ये मेरा पोस्ट देसी भाषा मे पालतू डॉग के बारे में बहुत ही जरूरी बात आप लोगो को बता रहा हु जो सभी लोग जानते होंगे इंसान हो या जानवर प्रकृति ने जो नियम बनाये है
उसको तो निभाना ही पड़ता है इंसान तो अपनी बात आपस मे बता कर समझ लेता है लेकिन बेजुबान जानवर जो इंसान की तरह नही बोल सकते हो अपनी समस्या का निदान कैसे करे । दोस्तो जो बात मैं बताने जा रहा हु वह एक दम सच है । तो आइए मैं डॉग के सहवास के बारे में बात करता हु दोस्तो डॉग तो सभी पालते है लेकिन बहुत कम आप सुने होंगे कि कोई नर मादा अथवा male और female डॉग एक साथ बहुत कम पालते है । दोस्तो जब आप डॉग खरीदने जाते है तो उस समय डॉग बहुत ही छोटा होता है । चाहे male डॉग हो चाहे फीमेल डॉग एक छोटे बच्चे की तरह होता है । और जैसे जैसे समय बीतता है वह आप के परिवार के साथ घुल मिल जाता है और वह कब वयस्क हो जाता है इसका अंदाजा नही लगा पाते है दोस्तो एक समय ऐसा भी आता है कि आप का डॉग सहवास करने का इच्छा जाहिर करता है कि मुझे सहवास करना है और चाहे वह male डॉग हो या फीमेल डॉग सब का वयस्क होने पर सहवास करने का मन करता है । जिसे बहुत से लोग नही समझ पाते है । जिसका नतीजा बहुत गलत हो ता है । दोस्तो आप कोई भी शौक से डॉग पाल लेते है लेकिन जुड़वा डॉग नही पालते है और जब आप का डॉग हिट पर आता है तो उसे एक जगह बांधकर रख देते है बाद में आप का डॉग कुछ दिन के लिए शांत हो जाता है । यहाँ पर उसके सहवास करने की इच्छा को आप दबा दे रहे है जो प्रकृति के अनुसार एक पाप है ।जिसका इच्छा दबाना आप के अधिकार का नही है । अतः दोस्तो आप लोगो से यही अनुरोध है कि male डॉग हो female डॉग हो जब भी आप का डॉग हिट पर आवे अथवा सहवास करने का मन करे तो आप अपने डॉग का सहवास जरूर करा दे क्यों कि ऐसा करने पर आप के डॉग इच्छा पूरा हो जाएगा और आप का डॉग भी शांत पूर्वक रहेगा । किसी को दिक्कत नही होगा लेकिन अब आप ये सोचते होंगे कि मैं एक डॉग के साथ दूसरे डॉग को कैसे पालू तो दोस्तो यदि ऐसा नही करना चाहते है तो आप डॉग kanal में जाकर उसका सहवास कुछ पैसे देकर जरूर करवा दे अन्यथा बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ सकता । जिसे मैं अपने मोहल्ले की बात बता रहा हु जो हमारे घर के कुछ दूरी पर एक व्यक्ति और उनका परिवार और जर्मन शेफर्ड एक डॉग पाले थे वह एक दम परिवार में घुल मिल कर रहता था और वह वयस्क हो गया था जब भी उसको सहवास करने का मन करता था उसे वह व्यक्ति समझ जाता था की मेरा डॉग सहवास के लिए उतावला हो रहा है उसे एक जगह बांध देता था ताकि भौकर कुछ दिन बाद शांत हो जाएगा वे उसके समस्या को दूर करने के बजाय उसके इच्छा को दबा रहे थे ।
एक दिन उनका डॉग कुछ ज्यादा हिट पर आ गया था अथवा गरम हो गया था और जब वह खाना देने डॉग को गए तो वह डॉग हिट होने की वजह से समय से सहवास किसी और डॉग से ना करवाना उनके लिए घातक हो गया और वह खाना देते समय उन्हें काट काट कर घायल कर दीया और जंजीर को तोड़कर उनके परिवार के सभी सदस्य को काटने लग गया तब यह घटना जानवर वाले डॉक्टर को बताया गया उन्होंने बताया कि डॉग का सेक्स पूरा ना होने की वजह से आप का डॉग पागल हो गया जो शायद किसी का भी जान ले सकता है अतः मोहल्ले वाले सभी लोग मिलकर उस डॉग को जान बचाने के चक्कर मे मार डाले इसी लिए दोस्त मैं आप लोगो को कहता हूं डॉग का सेक्स वयस्क होने पर करना बहुत जरूरी है क्यों कि डॉग पागल भी हो सकता है मैं भी अपने डॉग का मीटिंग कराने के लिए male डॉग की तलाश में हु ताकि मेरा डॉग सही तरीके से रहे वह किसी को कोई नुकसान ना पहुचाये वैसे ऐसा बहुत कम होता है लेकिन ऐसा करना किसी डॉग का सहवास ना कराना एक अपराध है क्यों कि मेरा अधिकार नही जिस चीज को प्रकृति ने बनाई हो
नमस्कार
Post a Comment