डॉग के नाखून में कीड़ा पड़ने पर क्या करे
नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में डॉग के नाखून में कीड़ा को कैसे मारे
दोस्तो कभी कभी डॉग खेल खेल में अपने नाखून को चोटिल पहुचा देते है अथवा उनका नाखून
कट जाता है और खून निकलने लगता है वह काफी दिन तक ठीक नही होता है और उस पर मखिया
लगने लगती है जो गंदगी को फैलाती है धीरे धीरे आप का डॉग उस कटे हुए स्थान को चाटने
लगता है वह इतना अधिक परेशान हो जाता है कि वह अपने घाव के अलावा कोई कार्य नही
करता यहां तक खाना पीना भी बंद कर देता है और धीरे धीरे उसके पैर में कीड़ा लग जाता
है और नाखून वाले स्थान को जख्म बनाते चला जाता है वह ठीक नही होता यदि इन सब से आप
अपने डॉग से परेशान है तो मैं कुछ ऐसे दवा बता रहा हु जिससे आप को समस्या का निदान
मिल जाएगा और आप के डॉग के नाखून में जो कीड़े लगे है वो सब मर जायेंगे और आप के डॉग
का घाव भी सुख जाएगा दोस्तो इसके पहले मैं अपने पिछले पोस्ट में भी बता चुका हूं कि
कीड़े मारने के लिए तरपेन्टिन आयल का बड़ा महत्व होता है लेकिन जब मेरे डॉग को नाखून
में कीड़े दोबारा लग गए तो मैं तरपेन्टिन आयल डाला कुछ हद तक तो कीड़े मर गए लेकिन
कुछ दिन बाद फिर लग गए तब हमने डॉक्टर से सलाह लिया उन्होंने दो दवा लिखी एक घाव के
जगह पर स्प्रे करने के लिए और एक एंटीबायोटिक दवा लिखे जो ceplexin है 600 mg का और
स्प्रे को रोज लगाने के लिए और एक गोली रोज खाने के लिए दोस्तो हमने यह दवा use
किया जो काफी कारगर साबित हुआ और मेरे डॉग के सभी कीड़े भी मर गए और घाव भी सुख रहा
है दोस्तो स्प्रे यूज़ करने से पहले आप अपने डॉग को प्लास्टिक का mashk जरूर लगा कर
स्प्रे लगाए ताकि आप का डॉग आप को काट ना ले इसके बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है
और जब स्प्रे की दवा लगाने के बाद कुछ देर तक छोङ दे फिर कुछ देर बाद मास्क को हटा
दे दोस्तो स्प्रे वाली दवा बिल्कुल सेफ है यदि आप का डॉग उसे चाट भी लेता है तो कोई
प्रभाव नही होगा । दोस्तो दवा और मास्क का फोटो मैं अपने इस पोस्ट में दिया हु जिसे
देख सकते है और उसका नाम भी दिया हु स्प्रे का नाम arutop है यह हर्बल स्प्री है
मश्क का फोटो नही दिया क्यों कि अलग अलग डॉग के मश्क उनके साइज के हिसाब से होता है
इसी लिए । नमस्कार
Post a Comment