Saint bernard dog family
नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में डॉग में सबसे फैमिली डॉग कौनसा डॉग होता है । उसके बारे में आप लोगो को बताऊंगा दोस्तो वैसे तो मैं देसी डॉग से लेकर लगभग लगभग बड़े ब्रीड डॉग के सभी डॉग के बारे में जानकारी रखता हूं उन सब से मुझे यही अंदाजा लगा कि सबसे प्रिय और फैमिली डॉग बड़े ब्रीड में सैन्टबेरनार्ड डॉग होते है दोस्तो वैसे तो मैं इसी ब्रीड का डॉग रखा हु इसके जन्म से लेकर आज लगभग तीन साल से ऊपर हो गया और कभी भी मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान नही पहुचाया यदि आप इन्हें पप्पी के समय लेकर आते है और देखते देखते बड़े हो जाते है।तो आप एक दम विश्वाश में रहिये की इस नस्ल के डॉग आप को या आप के फैमिली के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नही पहुचायेगा ।दोस्तो जब मैंने सैन्टबेरनार्ड डॉग पप्पी के समय लाया था तो मेरे घर के अगल बगल और मेरे परिवार के ही सदस्य इसके बारे में नेट पर सर्च करके इसके बारे में पता किया कि इसके शरीर एक विशालकाय ,वजनदार, मोटा तेज तर्रार और ज्यादा भोजन खाने वाला आदि के बारे में पता कर डरने लगे और मुझे सलाह देने लगे कि इस ब्रीड डॉग को ना पालो इन्हें संभालने में बहुत दिक्कत होगा ।लेकिन मैं किसी का नही सुना और आज के समय मे दोस्तो स्त्री से लेकर पुरुष एवम बच्चे को लेकर मेरे परिवार में पूरे 19 सदस्य है जिनके बीच मेरा डॉग लगभग तीन साल से ऊपर हो गया रहते कभी भी किसी को कोई नुकसान नही पहुचाया है और इनकी एक खाशियत यह भी है कि ये बच्चों के साथ घुल मिलकर खेलते और प्यार करते रहते है
तथा ये अकेला रहना पसंद नही करते है और bachho के साथ इतना घुल मिल जाते है जैसे एक संबंध जन्म जन्मांतर का हो दोस्तो ये सामाजिक कुछ ज्यादा होते है ये डॉग परिवार में ज्यादा रहना पसंद करते है ।तथा ये उतने अग्रेसिव नही होते है इन्हें आसानी से घर मे रखा जा सकता है इनका वजन थोड़ा ज्यादा तो होता है लेकिन कोई नुकसान नही है ।सैन्टबेरनार्ड डॉग बहुत ही समझदार डॉग होते है ।इन्हें आसानी से ट्रेंड किया जा सकता है ।ये आप के बातो को ,संकेत को बड़े आसानी से समझ जाते है कि आप क्या कह रहे है ।बल्कि जिनका घर बढ़ा हो तथा घर मे बगीचा आंगन हो तो वे इस डॉग को बड़े आसानी से पाल् सकते है यदि आप सैन्टबेरनार्ड डॉग पालने की सोच रहे है तो आप जिस डॉग का जन्म भारत मे हुआ है उसी सैन्टबेरनार्ड डॉग पप्पी को लाये क्यों कि सैन्टबेरनार्ड डॉग ठंडे प्रदेश के होने की वजह से ज्यादा गर्मी बरदास नही कर पाते है इस नाते जो डॉग भारत मे पैदा हुए है वे डॉग गर्मी को आसानी से झेल सकते है क्यों कि उन्हें भारत जैसे जगहों पर रहने का आदत रहता है तथा उनके पप्पी भी आसानी से रह लेंगे लेकिन हा फिर भी मैं यही सलाह दूंगा की गर्मी के मौषम में उनके बाल को छोटे छोटे कर दे तभी आप उसे आसानी से रख पाएंगे अन्यथा ठंड वाले स्थान पर ज्यादा समय रखे ये बड़े ही मित्रवत रहते है ।इन्हें पालने में कोई दिक्कत नही है बिल्कुल फैमिली डॉग होते है और मैं भी इसी नस्ल का डॉग पाला हु जो आज तीन साल से ऊपर हो गया मुझे किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत अब तक नही हुआ है तथा मैं अपने डॉग से जो भी सीख ता हु उसे मैं आप लोगो के समक्ष बतात हु दोस्तो मैं फिर वही बात कहूंगा कि एक फैमिली डॉग एक सैन्टबेरनार्ड डॉग ही होते है वैसे तो डॉग के बारे में और भी जानकारी मैं बताया हु जिसे मेरे साइट पर देख सकते है । मुझसे कोई गलती हुई होगी तो क्षमा करें । नमस्कार
तथा ये अकेला रहना पसंद नही करते है और bachho के साथ इतना घुल मिल जाते है जैसे एक संबंध जन्म जन्मांतर का हो दोस्तो ये सामाजिक कुछ ज्यादा होते है ये डॉग परिवार में ज्यादा रहना पसंद करते है ।तथा ये उतने अग्रेसिव नही होते है इन्हें आसानी से घर मे रखा जा सकता है इनका वजन थोड़ा ज्यादा तो होता है लेकिन कोई नुकसान नही है ।सैन्टबेरनार्ड डॉग बहुत ही समझदार डॉग होते है ।इन्हें आसानी से ट्रेंड किया जा सकता है ।ये आप के बातो को ,संकेत को बड़े आसानी से समझ जाते है कि आप क्या कह रहे है ।बल्कि जिनका घर बढ़ा हो तथा घर मे बगीचा आंगन हो तो वे इस डॉग को बड़े आसानी से पाल् सकते है यदि आप सैन्टबेरनार्ड डॉग पालने की सोच रहे है तो आप जिस डॉग का जन्म भारत मे हुआ है उसी सैन्टबेरनार्ड डॉग पप्पी को लाये क्यों कि सैन्टबेरनार्ड डॉग ठंडे प्रदेश के होने की वजह से ज्यादा गर्मी बरदास नही कर पाते है इस नाते जो डॉग भारत मे पैदा हुए है वे डॉग गर्मी को आसानी से झेल सकते है क्यों कि उन्हें भारत जैसे जगहों पर रहने का आदत रहता है तथा उनके पप्पी भी आसानी से रह लेंगे लेकिन हा फिर भी मैं यही सलाह दूंगा की गर्मी के मौषम में उनके बाल को छोटे छोटे कर दे तभी आप उसे आसानी से रख पाएंगे अन्यथा ठंड वाले स्थान पर ज्यादा समय रखे ये बड़े ही मित्रवत रहते है ।इन्हें पालने में कोई दिक्कत नही है बिल्कुल फैमिली डॉग होते है और मैं भी इसी नस्ल का डॉग पाला हु जो आज तीन साल से ऊपर हो गया मुझे किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत अब तक नही हुआ है तथा मैं अपने डॉग से जो भी सीख ता हु उसे मैं आप लोगो के समक्ष बतात हु दोस्तो मैं फिर वही बात कहूंगा कि एक फैमिली डॉग एक सैन्टबेरनार्ड डॉग ही होते है वैसे तो डॉग के बारे में और भी जानकारी मैं बताया हु जिसे मेरे साइट पर देख सकते है । मुझसे कोई गलती हुई होगी तो क्षमा करें । नमस्कार
Post a Comment