फ़ॉलोअर

Saintbernard dog knowledge,dog vaccine,Dog ke bare me jankari ,dog training,dog medicine,dog nature

My Instagram

Blogger द्वारा संचालित.

Full Width CSS

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Translate

Popular Posts

dog poty karne wale jgah ko kaise badle



नमस्कार दोस्तो वैसे तो मेरा हर एक पोस्ट एक देसी लिखावट है हो सकता है कि आप को कुछ चीजें अच्छा लग रहा हो या कुछ चीजें बेकार भी फिर भी जहा तक हो सकता है मैं सही लिखने की कोशिश करता हु दोस्तो आज के इस पोस्ट में आप लोगो को डॉग पोटी का जगह कैसे बदले उसके बारे में बताऊंगा दोस्तो मैं जब अपने डॉग को लाया था तो उसका पोटी करने का आदत घर के बालकनी पर डलवा दिया था कि मेरा डॉग घर के छत के एक दम ऊपर जा कर करे तो दोस्तो मेरा डॉग एक दम आदत पा गया था और वह पोटी बालकनी में ही जा कर करता है लेकिन दोस्तो इस समय मुझे दिक्कत हो रहा है कि मैं गलत जगह उसे पोटी करने का आदत डलवा दिया हु क्यों कि दोस्तो इनका बाथरूम जो ये करते है उनमें इतना एसिड पाया जाता है कि वह यदि लगातार तीन चार साल तक टॉयलेट बाथरूम करा दिया जाए तो छत खराब हो सकता है ऐसा मेरे साथ अब नजर आ रहा
है और मैं अपने डॉग को घर से बाहर पोटी करने का ट्रैनिंग दे रहा हु जिससे मेरा छत बचा रहे दोस्तो उनके पोटी करने का जगह बदलना कोई मुश्किल काम नही है उसे कुछ दिन तक पोटी का जगह बदलने का ट्रेनिंग दिया जा सकता है क्यों कि डॉग भी समझदार होते है केवल उन्हें पप्पी के समय ही समझने में दिक्कत होती है किंतु बड़े होने पर वह जानकर व समझदार हो जाते है दोस्तो मैं अपने डॉग को जहा पर पोटी कराता था वह जगह बदल दिया हु जगह बदलने का कारण भी बतला दिया हु अब बात करंगे की पोटी का जगह कैसे बदले दोस्तो ये बहुत बड़ी चीज नही है कि इसे बदल नही जा सकता दोस्तो मैं अपने डॉग को हमेशा घर के छत पर कराता था लेकिन अब मेरा डॉग घर के बाहर पोटी करने लग गया है दोस्तो जहा पर मेरा डॉग पोटी कर रहा था उस जगह को ब्लॉक कर दिया हु जहा पर मेरा डॉग नही जा पायेगा और उसे खाना देने के बाद 10 मिनेट बाद जब उसे पोटी लगता था तब मैं उसे बाहर जाने व पोटी करने के लिए फ़ोर्स करने लगा और ऐसे ही चार से पांच दिन तक करने पर मेरा डॉग समझ गया कि अब मुझे पोटी बाहर करना है और वह पोटी बाहर करने लगा दोस्तो उस जगह को काफी दिन तक ब्लॉक रखे ताकि आप के डॉग के दिमाग मे पूर्ण रूप से बैठ जाये कि मुझे पोटी बाहर करना है और जब मेरा डॉग पोटी बाहर कर लेता था तो उसके सर को हाथ से सहला कर गुड बॉय कहकर उसकी थोड़ा सा पीडिगिरी देता हु इस तरह मैं अपने डॉग का पोटी वाला जगह बदला दोस्तो यदि आप कोई डॉग पप्पी लाये है तो उसके पोटी करने का स्थान वही चुने जहा पर आप को हमेशा कराना है और हा एक बात मैं जरूर कहूंगा कि कभी भी घर के छत अथवा बालकनी पर पोटी का आदत ना दिलाये नही तो आप का छत खराब हो सकता है जो मेरे साथ ऐसा हो चुका है इस नाते मैं आप लोगो को बता रहा हु नमस्कार



कोई टिप्पणी नहीं

dog ko mota kaise kare

नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने डॉग को मोटा कैसे करें दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि डॉग को ...