फ़ॉलोअर

Saintbernard dog knowledge,dog vaccine,Dog ke bare me jankari ,dog training,dog medicine,dog nature

My Instagram

Blogger द्वारा संचालित.

Full Width CSS

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Translate

Popular Posts

Desi dog athwa awara dog ko na mare



नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में अपने पालतू डॉग की चर्चा ना करते हुए देसी डॉग जो हमारे घर के आस पास गलियो में आवारा डॉग होते है मैं उनकी बात करता हु दोस्तो क्या आप को पता है कि देसी डॉग भी बहुत होशियार होते है जी हा दोस्तो यदि इनको अच्छे से पाला जाए तो इनकी भी ट्रेनिंग दी जा सकती है लेकिन बहुत कम लोग इसे पालने की सोचते है दोस्तो मैं एक बात बता दु की जो हमारे घर के आस पास जो डॉग रहते है उनको आप से अथवा आप के घर वालो से यह अपेक्षा रखते है कि शायद मुझे भी दो वक्त की रोटी मिल जाये और वह आप के घर के आस पास अथवा आपके गली मोहल्लों में घूमते रहते की मुझे भी पेट भरने के लिए रोटी मिल जाये लेकिन दोस्तो उनको बदले में ईंट ,पत्थर मिलता है और बेचारे खाने के बजाय मार खाते रहते है लोग इन्हें इतने बेरहमी से पीटते है कि वे बेचारे घायल हो कर जान भी चली जाती है दोस्तो जरा आप सोचिये की ये बेचारे आप का क्या खराब किये है कि आप उन्हें मारते रहते है बहुत से बच्चे ऐसे भी होते है कि अपनी हंसी के लिए वे डॉग को बड़ी बेरहमी से मारते  है और अपने आप को बहुत बलवान समझते है दोस्तो मैं एक बात कहना चाहता हु की यदि आप उस डॉग को रोटी नही दे सकते हो तो उसे मारने का अधिकार भी नही है क्या आप को बता है कि ये सब डॉग तीन दिन ,चार दिन, से हमेशा भूखे ही रहते है तथा गली मोहले में फेंका हु खराब खाना ही इनको नसीब होता है कभी कभी ये खाना खाकर भी बीमारी से ग्रसित होकर मर भी जाते है लेकिन इन पर कोई ध्यान नही देता है
दोस्तो आज कल फेसबुक में भी डॉग को मारने वाली फोटो वायरल हो रही है कि लोग कितने बेरहमी से डॉग को मारते है बेचारा असहाय भूखा रहकर दर्द नाक मार लोगो का खाता है मैं एक चित्र आप लोगो को पोस्ट कर रहा हु जो मैंने फेसबुक से निकाला उसे देख कर आप के अंदर इंसानियत जग जाए अथवा आप ऐसा ना करते हो बाकी और लोग जो देसी डॉग को मारते है उनके अंदर इंसानियत जग जाए और डॉग को ना मारे दोस्तो फेसबुक के माध्यम से बहुत से लोग बता रहे है कि डॉग को यदि दो वक्त की रोटी नही दे पा रहे है तो उसे मारने का अधिकार  भी नही है ये सब देखने के बाद मैं भी सोचा कि मैं अपने पोस्ट में लोगो से यह प्राथना करु की वे देसी डॉग को बड़े बेरहमी से मारे ना बल्कि कोशिश करे कि उनको अच्छा खाना नसीब हो जाये दोस्तो नीचे का चित्र देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि लोग कितने बेरहमी से डॉग को मारते है दोस्तो इनको भी अपने डॉग जैसा डॉग समझे ये बेचारे आप का क्या खराब किये है जो बेचारे मार खाते रहते है क्या आप को पता है कि इनका पेट कब भरता है दोस्तो मेरे अंदाज से जब मोहल्ले में किसी के वहा शादी अथवा कोई पार्टी होता है तब इन लोगो को खाने में पेट भरता है दोस्तो आप सभी लोगो से यही प्राथना है कि इन्हें भी दो वक्त की रोटी दे और यदि नही दे पा रहे है तो उन्हें मारिये मत नमस्कार






कोई टिप्पणी नहीं

dog ko mota kaise kare

नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने डॉग को मोटा कैसे करें दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि डॉग को ...