Dog ke bal swasthya kaise rakhe
नमस्कार दोस्तो वैसे तो मेरे ब्लॉग में ज्यादा कुछ डॉग के संबंध में नही है फिर भी जो भी मैं अपने डॉग से ज्ञान पाता हु अर्थात जो भी मेरे डॉग से पता चलता है मैं उसे आप लोगो को बता रहा हु दोस्तो मैं यह पोस्ट उन लोगो के लिए बता रहा हु जो लोग बड़े बाल वाला डॉग पाले है तथा वे भारत जैसे देश मे जहा पर गर्मी ज्यादा होता है उनके लिए यह पोस्ट काफी अच्छा साबित होगा दोस्तो मैं अपने पिछले पोस्ट में डॉग के बाल क्यों झड़ते है तथा इसे कैसे रोके इसके बारे में बता चुका हूं आज मैं केवल डॉग के बाल को कैसे ठीक ढंग से रखे और देखने मे भी सुंदर लगे और गर्मी के मौषम डॉग को आराम कैसे मिले इसके बारे में बता रहा हु दोस्तो जिन डॉग के बड़े बाल होते तथा जहा पर या जिन के पास बाल काटने की मशीन नही है और वह डॉग का बाल काटना चाहते है तो उनके लिए बहुत ही सरल उपाय है वह उपाय यह है कि आप अपने डॉग को बाहर किसी बगीचे में लेजाकर उसे किसी जगह बांध कर उसके मुंह पर मश्क लगा कर या ज्यादा अग्रेसिव नही है तो उसे मश्क ना लगाए और एक हल्का कैची लेकर उसके बाल छोटे छोटे कर दीजिए बाल इतने छोटे करे ताकि हवा उसके शरीर मे अच्छे से प्रवेश करें और आप का डॉग गर्मी के मौषम में बड़े आराम से रह लेगा और उसे कोई दिक्कत नही होगा दोस्तो डॉग के बाल इतने बड़े होते है कि एक कम्बल से दुगुना गर्मी वाला बाल होता जिसमे जो डॉग ठंडे प्रदेश के रहने वाले होते है और उसे भारत में जहाँ पर गर्मी ज्यादा होता है वहा उनको पालना बहुत मुश्किल होता है क्यों कि डॉग के बाल बड़े होने की वजह से वह गर्मी में नही रह पाता है और कभी कभी डॉग की जान भी चली जाती है इस नाते डॉग के बाल कैंची से काटकर उन्हें आराम से पाल सकते है और गर्मी होने के बाद भी वह आराम से रहेगा ।दोस्तो ज्यादा कुछ नही है फिर भी जो भी मुझे ज्ञान मिलता है वह आप लोगो को बताता हूं दोस्तो मेरे और भी पोस्ट मेरे ब्लॉग में है जो कुछ हद तक आप के समस्या का निदान
Post a Comment