Dog palne ki jankari
नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में कुत्ता पालने की जानकारी के बारे में बताऊंगा वैसे तो सबको पता होता है कि डॉग को घर मे कैसे पाला जाता है और यदि आप सोचे है कि मैं एक डॉग पालूंगा तो पालने से पहले कुछ बातों का ख्याल जरूर रख ले क्यों कि डॉग तो देखने मे बहुत अच्छे और सुंदर लगते है लेकिन उसके साथ कुछ बातों का ध्यान भी आप रखे दोस्तो यदि आप डॉग पालना चाहते है तो बड़े शौक से पालिये लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि अधिकतर
लोग डॉग तो पाल लेते है लेकिन उन्हें अच्छे ठंग से नही रख पाते है और उसे हटा देते है या घर से उन्हें भगा देते है दोस्तो डॉग जब पप्पी होते है तो बहुत से समस्या देखने को मिलता है जिस के वजह से डॉग को हटा देते है दोस्तो क्या कारण होता है डॉग हटाने का अगर जो समझ लिया वह फिर दोबारा अपने डॉग को नही हटाएगा इस संदर्भ में हम निम्न बिंदु पर बात करेंगे
1-दोस्तो पप्पी यदि लाते है तो यह मानकर चलिए की आप का पप्पी कुछ दिन तक घर मे ही पोटी करेगा जिसे आप को साफ करना पड़ेगा हो सकता है कि उस पोटी की वजह से साफ करने के वावजूद स्मेल आये जिससे आप के परिवार के लोग पसंद नही करते है
और जिनके पास इस तरह की सुविधा ना हो तो अर्थात मिडिल परिवार से है तो आप को उसका खाना ,पोटी,प्यास, व्यवहार,स्नान आदि सब आप को ही करना पड़ सकता है।
3-लोग दूसरे के घर का देख कर की वह डॉग पाले है मैं भी पालूंगा इस वजह से भी कितने लोग डॉग रखना पसंद करेंगे लेकिन शायद यह पता नही की डॉग पालना आसान काम नही है दोस्तो शुरू में तो आप बहुत अच्छे ठंग से डॉग की सेवा करंगे और जैसे ही कुछ दिन बीतेगा वैसे ही आप डॉग की सेवा करना बंद कर देंगे जिसका कारण आप के पास समय ना हो ।
4-दोस्तो जब आप पप्पी डॉग लाते है और घर मे बार बार पोटी करे और आप साफ करते करते थक जाएंगे और घर मे भी स्मेल आना शुरू हो जाएगा जिससे परेशान हो कर उसे हटा देंगे ।
5-दोस्तो कुछ वजह ये भी होता है हटाने की यदि आप अपने डॉग को अच्छे से ट्रेंड नही कर पाते है विशेषकर पोटी का ट्रेनिंग तो निचित तौर पर आप परेशान हो जाएंगे और डॉग को आप हटा देंगे दोस्तो एक कहावत कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है ।
6-जैसा कि यदि आप डॉग पप्पी लाये है और यदि भूल बस उसे कुछ दिन तक स्नान नही कराये तो आप के डॉग के शरीर से बदबू आना शुरू हो जाएगा जिससे आप डॉग को हटाने की सोचते होंगे ।
7-दोस्तो एक वजह डॉग हटाने का यह भी होता है कि डॉग को विमारी एव रेबीज के लिए आप को हर साल टिका लगवाना पड़ता है जो समय ना मिलने की वजह से आप उसे हटा देते है।
8-दोस्तो मौषम के चेंज होने पर कभी कभी उल्टी भी आप का डॉग करेगा जिससे तंग आकर लोग हटा देते है।
9-दोस्तो यदि आप लंबे बाल वाला डॉग रखे है तो एक समय यह भी होता है कि डॉग को दिवार्मिंग या मल्टीविटामिन ना देने की वजह से उसके बाल गिरने लगते है और पूरे घर मे ,नाक में भी टूटे हुए बाल चले जाते है जिससे वीमार होने के चांस ज्यादा हो जाते है
10-दोस्तो यदि आप डॉग पालने की सोच रहे है तो आप चाहे बड़ा या छोटा डॉग पप्पी ले रहे तो उसे अच्छे से ट्रैंड करे ताकि आप को कोई दिक्कत ना हो
11-दोस्तो कभी कभी ऐसा भी होता है कि यदि आप घर मे डॉग पप्पी लाते है और जानकारी के अभाव में डॉग पप्पी को कुछ भी खिला देते है तथा उनकी देखभाल समय से नही कर पाते है और डॉग पप्पी की जान विमारी की वजह से चली जाती है ।
दोस्तो मैं ये सब बातें इसलिए बता रहा हु की ऊपर लिखी हुई सारी बात सही है जो मेरे साथ ऐसा हो चुका है और मेरा मकसद ये नही है कि आप डॉग ना पाले बल्कि मैं यह बता रहा हु की इन सब घटनाओ के बारे में जान ले और अपने डॉग पप्पी के साथ वे सब बातों का सावधानी रखें ताकि आप को कोई दिक्कत ना हो नमस्कार
1-दोस्तो पप्पी यदि लाते है तो यह मानकर चलिए की आप का पप्पी कुछ दिन तक घर मे ही पोटी करेगा जिसे आप को साफ करना पड़ेगा हो सकता है कि उस पोटी की वजह से साफ करने के वावजूद स्मेल आये जिससे आप के परिवार के लोग पसंद नही करते है
और जिनके पास इस तरह की सुविधा ना हो तो अर्थात मिडिल परिवार से है तो आप को उसका खाना ,पोटी,प्यास, व्यवहार,स्नान आदि सब आप को ही करना पड़ सकता है।
3-लोग दूसरे के घर का देख कर की वह डॉग पाले है मैं भी पालूंगा इस वजह से भी कितने लोग डॉग रखना पसंद करेंगे लेकिन शायद यह पता नही की डॉग पालना आसान काम नही है दोस्तो शुरू में तो आप बहुत अच्छे ठंग से डॉग की सेवा करंगे और जैसे ही कुछ दिन बीतेगा वैसे ही आप डॉग की सेवा करना बंद कर देंगे जिसका कारण आप के पास समय ना हो ।
4-दोस्तो जब आप पप्पी डॉग लाते है और घर मे बार बार पोटी करे और आप साफ करते करते थक जाएंगे और घर मे भी स्मेल आना शुरू हो जाएगा जिससे परेशान हो कर उसे हटा देंगे ।
5-दोस्तो कुछ वजह ये भी होता है हटाने की यदि आप अपने डॉग को अच्छे से ट्रेंड नही कर पाते है विशेषकर पोटी का ट्रेनिंग तो निचित तौर पर आप परेशान हो जाएंगे और डॉग को आप हटा देंगे दोस्तो एक कहावत कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है ।
6-जैसा कि यदि आप डॉग पप्पी लाये है और यदि भूल बस उसे कुछ दिन तक स्नान नही कराये तो आप के डॉग के शरीर से बदबू आना शुरू हो जाएगा जिससे आप डॉग को हटाने की सोचते होंगे ।
7-दोस्तो एक वजह डॉग हटाने का यह भी होता है कि डॉग को विमारी एव रेबीज के लिए आप को हर साल टिका लगवाना पड़ता है जो समय ना मिलने की वजह से आप उसे हटा देते है।
8-दोस्तो मौषम के चेंज होने पर कभी कभी उल्टी भी आप का डॉग करेगा जिससे तंग आकर लोग हटा देते है।
9-दोस्तो यदि आप लंबे बाल वाला डॉग रखे है तो एक समय यह भी होता है कि डॉग को दिवार्मिंग या मल्टीविटामिन ना देने की वजह से उसके बाल गिरने लगते है और पूरे घर मे ,नाक में भी टूटे हुए बाल चले जाते है जिससे वीमार होने के चांस ज्यादा हो जाते है
10-दोस्तो यदि आप डॉग पालने की सोच रहे है तो आप चाहे बड़ा या छोटा डॉग पप्पी ले रहे तो उसे अच्छे से ट्रैंड करे ताकि आप को कोई दिक्कत ना हो
11-दोस्तो कभी कभी ऐसा भी होता है कि यदि आप घर मे डॉग पप्पी लाते है और जानकारी के अभाव में डॉग पप्पी को कुछ भी खिला देते है तथा उनकी देखभाल समय से नही कर पाते है और डॉग पप्पी की जान विमारी की वजह से चली जाती है ।
दोस्तो मैं ये सब बातें इसलिए बता रहा हु की ऊपर लिखी हुई सारी बात सही है जो मेरे साथ ऐसा हो चुका है और मेरा मकसद ये नही है कि आप डॉग ना पाले बल्कि मैं यह बता रहा हु की इन सब घटनाओ के बारे में जान ले और अपने डॉग पप्पी के साथ वे सब बातों का सावधानी रखें ताकि आप को कोई दिक्कत ना हो नमस्कार
Post a Comment