फ़ॉलोअर

Saintbernard dog knowledge,dog vaccine,Dog ke bare me jankari ,dog training,dog medicine,dog nature

My Instagram

Blogger द्वारा संचालित.

Full Width CSS

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Translate

Popular Posts

Dog ke liye dudh roti kab de




  • नमस्कार दोस्तो आज मैं बहुत दिन बाद पोस्ट लिख रहा हु दोस्तो आज हम डॉग को दूध रोटी कब दे इस पर बात करेंगे दोस्तो जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि डॉग को दूध रोटी तब दिया जाता है जब वह पप्पी हो तथा उस समय उनके उम्र को ध्यान में रख कर दिया जाता है क्यों कि जब आप कोई पप्पी लाते है तो उस समय पप्पी की उम्र लगभग 40 दिन का होता है उस समय सबसे पहले सेरलेक का घोल बनाके दिया जाता है तथा यहां पर जहाँ तक मेरा अनुभव है कि पप्पी डॉग को एक टाइम सेरलेक और एक टाइम केवल दूध दिया जाए  दोस्तो इसके बारे में मैं अपने पिछले पोस्ट में भी बता दिया हु की एक पप्पी डॉग को कैसे रखे और क्या खिलाये लेकिन मैं आज फिर वही बात बता रहा हु

दोस्तो सेरलेक और दूध आप लगातार शुरू के तीन महीने तक दे और हा कभी कभी ज्यादा सेरलेक देने से आप के पप्पी डॉग का पेट भी खराब हो जाता और वह पोटी बहुत पतला करता है इस नाते अपने डॉग को सेरलेक कम मात्रा में दे और दूध आप दे सकते दोस्तो डॉग को दूध तो पीने के लिए नही दिया जाता है लेकिन जब वह पप्पी रहते है तब आप चार महीने तक दे सकते है क्यों कि उस समय आप का पप्पी डॉग अपने माँ का दूध छोड़कर आता है या उसे अपने घर लाते है दोस्तो जब आप का डॉग तीन महीने के आस पास हो जाये तो आप सेरलेक को बंद करके दूध और रोटी दे वो भी रोटी को अच्छे से मसल बारीक कर दूध में मिलाकर दे दोस्तो एक बात बता दे रहा हु की डॉग को शुरू में जो भी आप खिलाएंगे उसी का आदत आप का डॉग सीखेगा तथा वही भोजन करेगा जो आप बचपन मे खिलाये थे अगर आप अपने डॉग का भोजन उसके एडल्ट होने पर बदलते है तो आप का डॉग अपने बचपन वाला भोजन को ना पाकर खाना नही खायेगा क्यों कि उसके एडल्ट होने पर उसका खाना बदल दिया गया और वह भोजन बचपन वाला खोजेगा क्यों कि वही खाना खाते चला आ रहा है इस नाते डॉग को खाना खाने का आदत अच्छे से डाले ताकि आगे आप को किसी प्रकार की परेशानी ना हो दोस्तो डॉग को मोटा रोटी बहुत पसंद होता है यदि रोटी में ग्रेवी ,या पीडिगिरी मिला कर दे तो वह बड़े पसंद से खाता है डॉग को दूध रोटी केवल पप्पी रहने पर ही दे अन्यथा जब आप का डॉग बढ़ा हो जाये तो आप डॉग को दूध ना दे बल्कि उसके जगह पर दही दे जो आप का डॉग बड़े पसंद से खायेगा  दोस्तो जहा तक मेरा अनुभव है कि चाहे कोई भी डॉग हो उसका मन पसंद डिस दही होता है क्यों कि इससे उसका पेट सही रहेगा और वह भोजन भी अच्छे से पचा लेगा दोस्तो इसकी भी चर्चा मैं अपने पुराने पोस्ट में कर चुका हूं दोस्तो यदि आप सैन्टबेरनार्ड डॉग पाले है और यदि गर्म मौसम है तो आप ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सैन्टबेरनार्ड डॉग को दही दे क्यों कि उस दही से आप का डॉग बहुत ही स्वास्थ रहेगा और बहुत सी विमारी उसके नजदीक नही आएगा और वह अपने आप को बहुत ही फुर्तीला और ठंडा महसूस करेगा नमस्कार






कोई टिप्पणी नहीं

dog ko mota kaise kare

नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने डॉग को मोटा कैसे करें दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि डॉग को ...