फ़ॉलोअर

Saintbernard dog knowledge,dog vaccine,Dog ke bare me jankari ,dog training,dog medicine,dog nature

My Instagram

Blogger द्वारा संचालित.

Full Width CSS

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Translate

Popular Posts

Saint bernard dog nahane ke bad bahut active ho jate hai



नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा की सैन्टबेरनार्ड डॉग को नहाने के बाद बहुत एक्टिव हो जाता है दोस्तो मेरा डॉग एक सैन्टबेरनार्ड डॉग है जिसे मैं हफ्ते में एक बार जरूर स्नान कराता हु दोस्तो उसे डॉग शैम्पू से अच्छे से नहलाता हु और जब वह स्नान कर लेता है तो वह इतना खुश हो जाता है कि उसे क्या मिल गया दोस्तो चैन से खुलने के बाद इतना दौड़ करता है कि मानो उसे कितना खुशी मिल गयी दोस्तो वह घर के बच्चो के साथ बहुत खेलता है तथा वह हर एक काम को बहुत अच्छे ठंग से करता है दोस्तो वैसे तो सैन्टरनार्ड डॉग फैमिली डॉग तो होते है लेकिन उन्हें स्नान कराने के बाद कुछ जादा एक्टिव हो जाते है दोस्तो मैं अपने डॉग को लगभग 30 मिनट तक अच्छे से स्नान कराता  हु ताकि उसके शरीर का गंदगी साफ हो जाये और इसी के साथ
एक बात और बता दु की सैटबेरनार्ड डॉग स्नान करना उन्हें पानी से खेलना बहुत अच्छा लगता है दोस्तो स्नान कराने से उनमे जो सुस्ती रहती है वह एक दम समाप्त हो जाता है और लगभग 5 दिन तक वह अपने आप को बहुत खुश महसूस करता है दोस्तो सैन्टबेरनार्ड डॉग एक भारी शरीर वाला डॉग होता है जिससे पालने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है वैसे तो वह किसी को हानि नही पहुचता है लेकिन फिर भी कुछ सावधनी करनी पड़ती है क्यों कि भारी शरीर होने की वजह से कही आप को चोटिल ना कर दे इस नाते उसे जंजीर में बांधकर स्नान कराएं और एक बात और मैं कहना चाहूंगा कि डॉग जब स्नान कर लेता है तो वह खेलना जादा पसंद करता है और जब मन भर खेल लेता है तो वह कुछ देर के लिए सोने लगता है जो उनके अंदर यह आदत पाई जाती है जो लोग अधिकतर ये सोचते है कि मेरे डॉग को लग रहा है कि नहलाने के वजह से उसे कही बुखार तो नही हो गया है और वह इससे परेशान हो जाते है कि अभी तो कूद कूद कर खेल रहा था फिर अचानक सो क्यों रहा है दोस्तो इससे आप परेशान ना होइए उनके अंदर यह आदत पाई जाती है वह अपने शरीर के ताप का संतुलन बनाने के लिए ऐसा करता है दोस्तो  स्नान कराने से उसके अंदर की गंदगी समाप्त हो जाती है तथा उसके शरीर से जो बदबू या स्मेल आता है वह बंद हो जाता है तथा बहुत से विमारी भी गायब हो जाती है तथा उसके शरीर मे टिक्स और फ़्लिश नही लगते दोस्तो एक बात और बता दु की गर्मी के मौसम में डॉग को कम से कम तीन दिन पर स्नान जरूर कराए क्यों कि यदि आप बड़े बाल वाला डॉग रखे है तो उसे समय समय पर स्नान ना कराने की वजह से बहुत से दिक्कत आ सकता है जैसे कि आप के डॉग के शरीर से स्मेल आना शुरू हो जाता है और टिक्स और फ़्लिश भी आप के डॉग के शरीर मे लग जाते है जो जादा मात्रा में लग जाते है जिससे आप को देखने मे बहुत बुरा लगता है इस नाते आप अपने डॉग को समय समय पर स्नान जरूर कराए नमस्कार



कोई टिप्पणी नहीं

dog ko mota kaise kare

नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने डॉग को मोटा कैसे करें दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि डॉग को ...