Saint bernard dog food
सैन्टबेरनार्ड डॉग एक बड़ा ब्रीड का डॉग होता है ।जिसके खाने के संबंध में बढ़ा ख्याल रखना पड़ता है ।दोस्तो सैन्टबेरनार्ड डॉग ऐसे डॉग होते है जिनके खाने का अंदाजा आप को लगाना होगा तथा तथा समय समय पर पर उसे खाना देना होगा तभी आप का डॉग तंदुरुस्त एवं स्वस्थ होगा यदि सैन्टबेरनार्ड डॉग को पेट भर खाना नही मिलेगा तो उसका शरीर वृद्धि नही करेगा और वह कुपोषण का शिकार हो जाएगा क्यों कि बहुत से लोग सैन्टबेरनार्ड डॉग के खाने का अंदाजा नही लगा पाते है और कभी कभी उसी अंदाजे की वजह से सैन्टबेरनार्ड डॉग को कम भोजन मिलता है । जिससे आप के डॉग का विकास कम होता है । वैसे सैन्टबेरनार्ड डॉग बार बार
एक ही खाना खाने से ऊब जाते है । और खाना पसंद से नही खाते है और खाने को छोड़ देते है दोस्तो वैसे तो हम अपने डॉग को खाने में उबला हुआ मीट और उसमें चावल और रोटी मिलाकर सुबह शाम देते है । लेकिन दोस्तो सैन्टबेरनार्ड डॉग को मिक्स खाना जादा पसंद होता है । कभी कभी आप देखते होंगे कि जब आप अपने डॉग को एक ही खाना बार बार देते है तो डॉग तो खाता है लेकिन मन से नही खाता है और डॉग खाना को छोड़ देता है और हम लोग ये सोचते है कि डॉग का पेट भर गया और वह अब नही खायेगा लेकिन यहां पर आप को उसके खाने का अंदाजा नही लगा पाते है और आप का डॉग धीरे धीरे कमजोर हो जाता है और जाने अनजाने में अपने डॉग के विकास को रोक देते है । दोस्तो डॉग ऐसे जंतु होते है कि उनमें भूख रोकने की क्षमता रोकना काफी जादा पाया जाता है ।वह भूख की वजह से कुछ देर भोकेंगे फिर बाद में शांत हो जाते है ।क्यों कि उन्हें खाना तो आप देंगे और यदि उनके पसंद का खाना नही है तो वह खाने को थोड़ा सा खाकर छोड़ देते है और अगले समय का इंतजार करते है कि हो सकता है कि अगली बार उन्हें खाना अच्छा मिले इसी के इंतजार में दिन या रात भूखे ही काट ले जाते है । दोस्तो सैन्टबेरनार्ड डॉग यदि खाना छोड़ रहा है तो उसे मिक्स खाना दे दोस्तो डॉग को भिगोया हुआ थोड़ा सा पीडिगिरी उबला हुआ मुर्गे का मीट या टांग थोड़ा रोटी और चावल मिलाकर दे और जब सब मिक्स करके देंगे तो आप का डॉग एक भी खाना नही छोड़ेगा और उसी के साथ दही भी डाल दे और आप का डॉग इस मिक्स खाना को बड़े चाव से खाये गा और खाने का एक ही भी तिनका नही छोड़ेगा ।और जब उसका पेट भर जाएगा तो वह बहुत एक्टिव हो जाएगा यही सैन्टबेरनार्ड डॉग की पेट भरने का अंदाजा है । क्यों कि मैं भी एक सैन्टबेरनार्ड डॉग नस्ल के डॉग पाला हु और इसका अंदाजा लगाया हु । दोस्तो इसी के साथ यदि आप फीमेल डॉग पाले है और उसे पेट भर या पूरा न्यूट्रिशन नही दे रहे है तो आप का फीमेल डॉग हीट पर नही आएगा और काफी आप परेशान हो जाएंगे और हीट पर ना आने की वजह से उसको कभी बच्चा नही होगा । दोस्तो एक बात और भी मैं बता दे रहा हु जो कि मेरे साथ ऐसा हुआ है यदि शाम के समय या सुबह के समय आप और आप के परिवार के लोग एक साथ खाना खाते है और उसी समय आप अपने डॉग को खाना देते है तो आप देखते होंगे कि आप का डॉग अपने खाना को बहुत जल्दी समाप्त कर देता है और टब में रखी हुई पानी को वह नही पिता है वह ऐसा इस नाते करता है कि हो सकता है कि उसे और खाना मिले और जब आप लोग अपने अपने ड्यूटी या सोने चले जाते है तो आप का डॉग यह समझ लेता है कि अब मुझे खाने में अब कोई खाना नही मिलेगा तब जाकर वह पानी पीता है ऐसा मेरा डॉग करता है इस नाते आप अपने डॉग के खाने का अंदाजा लगाए की एक सैन्टबेरनार्ड डॉग खाना कितना खायेगा नमस्कार
एक ही खाना खाने से ऊब जाते है । और खाना पसंद से नही खाते है और खाने को छोड़ देते है दोस्तो वैसे तो हम अपने डॉग को खाने में उबला हुआ मीट और उसमें चावल और रोटी मिलाकर सुबह शाम देते है । लेकिन दोस्तो सैन्टबेरनार्ड डॉग को मिक्स खाना जादा पसंद होता है । कभी कभी आप देखते होंगे कि जब आप अपने डॉग को एक ही खाना बार बार देते है तो डॉग तो खाता है लेकिन मन से नही खाता है और डॉग खाना को छोड़ देता है और हम लोग ये सोचते है कि डॉग का पेट भर गया और वह अब नही खायेगा लेकिन यहां पर आप को उसके खाने का अंदाजा नही लगा पाते है और आप का डॉग धीरे धीरे कमजोर हो जाता है और जाने अनजाने में अपने डॉग के विकास को रोक देते है । दोस्तो डॉग ऐसे जंतु होते है कि उनमें भूख रोकने की क्षमता रोकना काफी जादा पाया जाता है ।वह भूख की वजह से कुछ देर भोकेंगे फिर बाद में शांत हो जाते है ।क्यों कि उन्हें खाना तो आप देंगे और यदि उनके पसंद का खाना नही है तो वह खाने को थोड़ा सा खाकर छोड़ देते है और अगले समय का इंतजार करते है कि हो सकता है कि अगली बार उन्हें खाना अच्छा मिले इसी के इंतजार में दिन या रात भूखे ही काट ले जाते है । दोस्तो सैन्टबेरनार्ड डॉग यदि खाना छोड़ रहा है तो उसे मिक्स खाना दे दोस्तो डॉग को भिगोया हुआ थोड़ा सा पीडिगिरी उबला हुआ मुर्गे का मीट या टांग थोड़ा रोटी और चावल मिलाकर दे और जब सब मिक्स करके देंगे तो आप का डॉग एक भी खाना नही छोड़ेगा और उसी के साथ दही भी डाल दे और आप का डॉग इस मिक्स खाना को बड़े चाव से खाये गा और खाने का एक ही भी तिनका नही छोड़ेगा ।और जब उसका पेट भर जाएगा तो वह बहुत एक्टिव हो जाएगा यही सैन्टबेरनार्ड डॉग की पेट भरने का अंदाजा है । क्यों कि मैं भी एक सैन्टबेरनार्ड डॉग नस्ल के डॉग पाला हु और इसका अंदाजा लगाया हु । दोस्तो इसी के साथ यदि आप फीमेल डॉग पाले है और उसे पेट भर या पूरा न्यूट्रिशन नही दे रहे है तो आप का फीमेल डॉग हीट पर नही आएगा और काफी आप परेशान हो जाएंगे और हीट पर ना आने की वजह से उसको कभी बच्चा नही होगा । दोस्तो एक बात और भी मैं बता दे रहा हु जो कि मेरे साथ ऐसा हुआ है यदि शाम के समय या सुबह के समय आप और आप के परिवार के लोग एक साथ खाना खाते है और उसी समय आप अपने डॉग को खाना देते है तो आप देखते होंगे कि आप का डॉग अपने खाना को बहुत जल्दी समाप्त कर देता है और टब में रखी हुई पानी को वह नही पिता है वह ऐसा इस नाते करता है कि हो सकता है कि उसे और खाना मिले और जब आप लोग अपने अपने ड्यूटी या सोने चले जाते है तो आप का डॉग यह समझ लेता है कि अब मुझे खाने में अब कोई खाना नही मिलेगा तब जाकर वह पानी पीता है ऐसा मेरा डॉग करता है इस नाते आप अपने डॉग के खाने का अंदाजा लगाए की एक सैन्टबेरनार्ड डॉग खाना कितना खायेगा नमस्कार
Post a Comment