डॉग को खाना हमेशा बदलकर दे
नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में आप लोगो को यह बताऊंगा की अपने डॉग को एक ही खाना बार बार ना दे दोस्तो जैसा कि मैंने अपने बहुत से पोस्ट में डॉग के खाने के बारे में बता चुका हूं लेकिन एक बार फिर मैं इस पोस्ट में बता रहा हु की डॉग को एक ही खाना ना दे दोस्तो यदि डॉग को अच्छे ठंग से ट्रेनिगं देना चाह रहे है तो ट्रेनिंग में सबसे अहम बात होती है कि डॉग के पसंद का खाना दोस्तो आप देखते होंगे कि डॉग एक ही खाना बार बार खाकर उसका मन ऊब जाता है और जो एक ही खाना बार बार देते है तो वह उसे बड़े चाव से नही खाता है और जब जंजीर से छूटता है तो
वह उल्टा पुल्टा चीज र खाने लगता है दोस्तो मैं गांव से संबंध रखता हूं और जब मेरा डॉग जंजीर से छूटता है तो वह गाय का गोबर खाने लगता है जिसके वजह यह होता है कि उसे मन पसंद भोजन नही मिलता है और एक पालतू डॉग का गोबर खाना पसंद नही लगता और लाख मना करने के बावजूद वह खा लेता है इससे आप को बहुत ग्लानि महसूस होती है कि मेरा डॉग बहुत गंदा है वह मौका देख कर गोबर खाना शुरू कर देता है और कही उसी वक्त कोई भी व्यक्ति देख लिया तो वह डॉग को हेय दृष्टि से देखना शुरू कर देता है जिसका वजह तीन तरह का हो सकता है पहला वजह एक ही खाना बार बार खाने से ऊब कर वह गोबर खाने लगता है दूसरा वजह आप अपने डॉग को यदि बड़े ब्रीड का है तो यह मान कर चलिए की आप अपने डॉग को उसके इक्षा अनुसार भोजन नही देते है और इसी के साथ तीसरा वजह यह होता है कि आप अपने डॉग को समय समय पर कीड़ी की दवा नही देते है दोस्तो यहाँ पर सबसे जरूरी होता है कि आप अपने डॉग को चिकित्सक से पूछ कर कीड़ी की दवा देते रहे ताकि आप का डॉग बिगड़ ना जाये दोस्तो यदि आप डॉग को एकही भोजन देते है तो उसे बदल दीजिये सुबह के टाइम जो खाना देते है वह खाना शाम को ना दें बल्कि उसे बदल दे इससे आप का डॉग खाना खाने से ऊबे गा नही दोस्तो मान लीजिए कि आप सुबह के टाइम में पीडिगिरी और रोटी मिला कर देते है और शाम को खाना बदल कर दे इससे आप का डॉग हमेसा स्वस्थ रहेगा और खाने से ऊबे गा नही दोस्तो डॉग को हमेशा खाना बदलकर दे ताकि आप का डॉग रोड का गिरा हुआ खाना ना खाएं और इसी के साथ आप अपने डॉग को ट्रेनिंग भी दे सकते है कि रोड का गिरा हुआ खाना ना खाएं दोस्तो एक अच्छे डॉग की यही पहचान होती है कि अपने खाना के अलावा अर्थात जो खाना उसके थाली में रहता है वही खाये उसके अलावा और कोई गंदा समान ना खाएं दोस्तो यह सब चीजें मेरे डॉग के ऊपर गुजर चुका है दोस्तो एक बात ये भी है कि डॉग उस गोबर की गंध की वजह से भी खाता है जो कि एक अपवाद है फिर भी यदि आप का डॉग गोबर खा रहा है तो यह मानकर चलिए की डॉग का गोबर खाना उसके खाने में किसी ना किसी रूप में कमी है जिससे डॉग गोबर खा रहा है दोस्तो डॉग को खाना बदलकर देने से उनका पेट भी सही रहता है और पाचन क्रिया भी अच्छा रहता है दोस्तो अक्सर यह सुनने में आता है कि डॉग गोबर खा रहा है और कभी कभी रोड पर गिरा हुआ समान भी चबा लेता है इस नाते खाना बदलकर देने के बावजूद आप जब भी टहलाने ले जाते है तो उसे अच्छे बुरे का ट्रेनिंग भी लगातार दे ताकि आप का डॉग अच्छे ठंग से समझ जाएं कि मेरे लिये क्या सही है और क्या गलत दोस्तो मैं भी अपने डॉग को एक ही खाना देता था और पहले तो वह खाने को बहुत चाव से खाता था लेकिन जैसे जैसे समय व्यतीत होता गया वैसे वैसे एक खाना डॉग को अच्छा लगना बंद हो गया और मन से ना खाकर जादा भूख लगने पर वह खाता था तब मुझे समझ मे आया कि जिस तरह हम लोग भी एक ही खाना खाते खाते ऊब जाते है वैसे ही डॉग भी ऊब जाता है इस नाते आप अपने डॉग को समय समय पर खाना बदल बदल कर दे नमस्कार
Post a Comment