Dog ko khujali kyu hota hai
नमस्कार दोस्तो आज मैं आप लोगो को अपने पोस्ट के माध्यम से अपने डॉग के ऊपर किये गए प्रेक्टिकल रूप से जो मैंने किया था वही आप लोगो को भी बताने वाला हु दोस्तो अक्सर लोग अपने डॉग की खुजली से परेशान रहते है कि डॉग को खुजली क्यों हो रही है दोस्तो वैसे तो लगभग सभी लोग अपने डॉग की खजुली करते हुए देखे होंगे कुछ डॉग बहुत कम खुजली करते है और कुछ डॉग काफी जादा खुजली करते है और वो भी ऐसा खुजली जो उनके शरीर खजुलाते खजुलाते घायल हो जाते है और उनके बाल एक दम से गिरने लगते है दोस्तो खुजली की बीमारी की दवा करने से पहले सबसे जरूरी है यह जानना की डॉग को खुजली किस कारण से होती है दोस्तो डॉग के खुजली के सामान्यतः तीन कारण होते है जिसमे सबसे महतवपूर्ण कारण फ़ूड का एलर्जी अक्सर लगभग सभी डॉग में सामान्यतः फ़ूड एलर्जी खुजली जादा होती है क्यों कि जब भी आप डॉग को भोजन देते तो कुछ भोजन को तो डॉग पचा लेता है और कुछ फ़ूड को आप का डॉग पचा नही पता दोस्तो हो सकता है कि आप जो पहले भोजन देते चले आये है उसको बदल कर दूसरा खाना दिए हो जिसमें उसे पूरा विटामिन ना मिल पाता हो दोस्तो डॉग को सामान्य भोजन तो दे सकते है लेकिन उस भोजन में काफी मात्रा में फैट और विटामिन एनर्जी होना बहुत जरूरी होता है लेकिन दोस्तो
कभी कभी जादा एनर्जी वाला फ़ूड भी खुजली का कारण बन जाता है इस नाते दोस्तो जब भी आप अपने डॉग को फ़ूड बदलकर दे तो उसे देने के बाद एक दो दिन में यदि आप के डॉग को खुजली हो रही है तो समझ जाइये की जो भी खुजली हो रही है वह उस फ़ूड के कारण हो रही और इस प्रकार फ़ूड एलर्जी कैसे होता है इसकी पहचान अच्छे ठंग से कर सकेंगे
और आप ये भी जान पाएंगे कि आप का डॉग कौनसा भोजन खाने के बाद ठीक रहता है वही भोजन उसे दे दोस्तो कुछ डॉग ऐसे भी होते है कि उन्हें कुछ भी दीजिये खाने के लिए जिसमे नमक और चीनी ना हो सारे भोजन बढ़े आसानी से खा लेते है और उन्हें कुछ भी नही होता है जो एक अपवाद के रूप में माना जाता है दोस्तो फ़ूड एलर्जी से हो रही खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप अपने डॉग का फ़ूड बदल दे इस प्रकार आप अपने डॉग का खुजली कम कर सकते है अब बात करते है दूसरे प्रकार की खुजली दोस्तो अक्सर डॉग के बाल में ticks और फ़्ली लग जाते और डॉग के स्किन में चिपक कर खून खाना शुरू कर देते है और इसी काटने की वजह से डॉग को जादा खुजली होती है दोस्तो यदि आप का डॉग लगातार खुजली कर रहा है तो आप उसके बाल को हटा कर स्किन को देखेंगे तो यदि ticks और फ़्ली लगे है तो वो दिख जाएंगे और यदि ना भी दिखे तो उनके स्किन पर भूरे रंग का स्पॉट मिल जाता है जिसकी पहचान उसी फ्ली और ticks के कारण होता है दोस्तो tics और फ़्ली को खत्म करने के लिए जो नीचे मेरा पोस्ट है उसे देखे
डॉग के ticks और फ़्ली को जड़ से खत्म करे
अब बात करते है तीसरे प्रकार डॉग की खुजली दोस्तो यह खुजली डॉग के लिए बहुत ही खराब होता है क्यों कि इससे इससे डॉग को बहुत ही बुरे तरीके से स्किन प्रॉब्लम होता है तथा उसके स्किन में काला काला धब्बा पड़ जाता है और इतने तेज खुजली होता है की डॉग अपने दांतों से अपने बाल एवं स्किन को काटना शुरू कर देता है और वह अपने दांतों से अपने स्किन को इतना घायल कर देता है कि वह देखने लायक नही होता है दोस्तो यह खुजली अक्सर भारत मे गर्मी के मौसम होता है तथा जिन डॉग के बाल बड़े होते है उनके साथ यह दिक्कत जादा होता है दोस्तो डॉग अधिकतर गर्मी के मौसम में नमी वाले स्थान पर तथा जहाँ पर पानी जादा रहता है उसी स्थान पर बैठते है और उनके बाल भीग जाते है लेकिन गर्मी के मौसम डॉग को तो उस समय आराम हो जाता है लेकिन उस नमी अथवा पानी वाले स्थान पर बैठने की वजह से उसके बाल भीग जाते है जिससे उनमे खुजली होना शुरू हो जाता है और उसे स्किन प्रॉब्लम हो जाता है और जब इस तरह का दिक्कत हो तो उसे चिकित्सक को जरूर दिखाए और अपने डॉग को साफ जगह रखे जहाँ पर नमी ना हो और जहाँ पर पानी ना हो ताकि वह पानी वाले स्थान पर ना बैठे और दोस्तो अपने डॉग को समय समय पर divarming जरूर करे क्यों कि यदि आप अपने डॉग को कीड़ी की दवा बराबर समय समय पर नही दिए है तो समझिए कि आप के डॉग को खुजली होना स्वाभाविक है दोस्तो खुजली होने एक कारण ये भी होता है कि आप अपने डॉग को divarming नही कराते और जिसके वजह से खुजली होता है अतः आप लोग अपने डॉग को समय समय पर कीड़ी की दवा जरूर दे
Post a Comment