डॉग को सर्दी के मौसम में कैसे बचाये
नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में यह बताऊंगा की डॉग को सर्दियों के मौषम में कैसे रखे दोस्तो जिन डॉग के बाल छोटे होते है वे अपने डॉग को विशेषकर भारत मे ठंड के मौषम में डॉग को बढ़े सावधानी से रखे अन्यथा डॉग को सर्दी हो जाने से आप को जादा दिक्कत हो सकता है सबसे पहले बात हैम करते है कि आप किस जगह अर्थात जहाँ पर आप रहते है वह पर ठंड के मौषम में ठंडी कितना है वहाँ का तापमान कैसा है उसी तापमान के अनुसार आप अपने डॉग की देख भाल कर सके जिनके डॉग के बाल बहुत छोटे है जो ठंड को बर्दाश्त नही कर पाते है दोस्तो सबसे पहले ठंडी के मौसम में उनका रहने का उचित स्थान खोज ले कि डॉग को किस जगह आराम रहेगा कि उन्हें ठंडी ना लगे और इसके साथ आप अपने डॉग के लिए गर्म कंबल या कॉटन वाली गद्दा बनवा लीजिये और यदि ये उपलब्ध नही हो पा रहा है आप बेल्वेट का कपड़ा लेकर उसमें खेत का पुआल वाला एक गद्दा बनवा ले जो बहुत ही गर्म रहता है और जहाँ पर आप का डॉग रहता है वह पर उसे बिछा दे ताकि आप का डॉग उसी जगह बैठकर, सो कर आराम महसूस करे वैसे डॉग इतने होशियार होते है कि वे ठंडी के मौसम में गर्म जगह वाली स्थान खोज लेते है और जब आप का डॉग उस गर्म वाली गद्दा पर सो गया या बैठ गया तो वह वहां पर गर्म पाकर वहीं पर आराम करेगा । इस प्रकार ठंडी के मौसम में आप का डॉग बचा रहेगा और अब बात करते है कि ठंडी के मौषम में डॉग को कब स्नान कराएं दोस्तो वैसे सामान्यतः हम लोग जानते है कि डॉग को हफ्ते में एक बार जरूर स्नान करना चाहिए नही तो उनके शरीर से बदबू आना शुरू हो जाता है लेकिन दोस्तो सर्दियो के मौषम में उन्हें हफ्ते में स्नान ना कराए क्यों कि यदि सर्दी के मौसम में हफ्ते में स्नान कराएंगे तो उन्हें सर्दी हो सकती है इस नाते जब तेज धूप होती है तो उन्हें धूप में लेजाकर उन्हें स्नान कराएं ताकि उनका बाल भी अच्छे से सुख जाए और वह साफ सुथरा भी होजायेगा और उसे सर्दी भी नही होगी दोस्तो यदि आप सोचते है कि यदि हफ्ते स्नान नही कराएंगे तो उसके शरीर से बदबू आना शुरू हो जाएगा दोस्तो मैं आप लोगो को बता दु की सर्दी के मौषम में डॉग का शरीर कम बदबू करता है और उसे आप बढ़े आसानी से एक महीने पर स्नान कराएं क्यों कि उनका बदबू सर्दी की वजह से छिपी जाता है ।ठंडी के मौसम में डॉग को महीने में एक बार स्नान कराने पर उसे सर्दी नही होगी और ये बात आप भी जानते होंगे कि डॉग का शरीर सर्दी के मौसम में कम बदबू करता है क्यों कि उस समय उनको पसीना नही होता है और इसी पसीने की वजह से उनमें बदबू आता है अब हम बात करते है कि सर्दी के मौसम में डॉग को क्या खिलाये दोस्तो सर्दी के मौसम में आप अपने डॉग को गर्म खाना दे और चावल के जगह जादा मात्रा में
आप डॉग को रोटी दे और साथ ही पौस्टिक भोजन जादा मात्रा में दे ताकि उनको एनर्जी जादा मात्रा में मिले और अपने डॉग को सर्दियो की मौसम में हल्का गुनगुना पानी जादा मात्रा में दे ताकि सर्दी ना होने पाए और साथ ही आप अपने डॉग को गर्म कपड़ा पहनावे जो कि बाजार में बड़े आसानी से मिल जा रहा है और यदि गर्म कपड़ा नही खरीद पा रहे है तो उसे घर का पुराना स्वेटर पहनावे और गर्म कपड़ा पहनाने के बाद उसे मॉर्निंग वॉक जरूर कराए जिससे उसे एनर्जी मिलता रहे और ठंडी से बच सके ।इसी के साथ मैं एक बात और बता देना चाहता हु की जिन डॉग के बाल बहुत बड़े है तो उन्हें सर्दी के मौसम में बड़े आराम से रहते है लेकिन कही कही अपवाद है जहाँ पर ठंड होने के बाद भी बड़े डॉग की देखभाल करनी पड़ सकती क्यों कि जो डॉग ठंड प्रदेश से आते है उनके लिए ठंडी बहुत अच्छा रहता है और जिनकी पैदाइस भारत मे हुई है वहा पर डॉग के बाल बढ़े होने के बाद भी ठंडी से बचानी पड़ती है क्यों कि वह भारत के मौसम के अनुसार अनुकूलित हो जाते है उदाहरण के रूप में यदि आप सैन्टबेरनार्ड डॉग बाहरी देश से लाये है जहाँ पर भारत से जादा ठंडी पड़ती है उन्हें अपने देश मे ठंडी का कोई मतलब नही रहता है और वही पर यदि इनके बच्चे का जन्म भारत मे हुआ है तो वही पर उनके ठंडी का मतलब रहता है और चाहे कितने भी बड़े बाल हो उन्हें ठंडी से तो बचाना ही पड़ता है क्यों कि वह अत्यधिक ठंड देस में नही रह है दोस्तो जैसा कि मैं भी एक सैन्टबेरनार्ड नस्ल के डॉग पाला हु जिसकी पैदाइश भारत मे हुआ है और उसके बाल बढ़े होने के बाद भी ठंडी से बचना पड़ता है
क्यों कि उसका जन्म भारत मे ही हुआ है इस नाते आप इन सब बातों का ध्यान रख कर अपने डॉग को सर्दी होने से बचाये मैं जो भी बात आप लोगो को बताया हु वह प्रेक्टिकल रूप में कर चुका मुझसे यदि इस लेख में भूल हुई होगी तो क्षमा करियेगा नमस्कार
आप डॉग को रोटी दे और साथ ही पौस्टिक भोजन जादा मात्रा में दे ताकि उनको एनर्जी जादा मात्रा में मिले और अपने डॉग को सर्दियो की मौसम में हल्का गुनगुना पानी जादा मात्रा में दे ताकि सर्दी ना होने पाए और साथ ही आप अपने डॉग को गर्म कपड़ा पहनावे जो कि बाजार में बड़े आसानी से मिल जा रहा है और यदि गर्म कपड़ा नही खरीद पा रहे है तो उसे घर का पुराना स्वेटर पहनावे और गर्म कपड़ा पहनाने के बाद उसे मॉर्निंग वॉक जरूर कराए जिससे उसे एनर्जी मिलता रहे और ठंडी से बच सके ।इसी के साथ मैं एक बात और बता देना चाहता हु की जिन डॉग के बाल बहुत बड़े है तो उन्हें सर्दी के मौसम में बड़े आराम से रहते है लेकिन कही कही अपवाद है जहाँ पर ठंड होने के बाद भी बड़े डॉग की देखभाल करनी पड़ सकती क्यों कि जो डॉग ठंड प्रदेश से आते है उनके लिए ठंडी बहुत अच्छा रहता है और जिनकी पैदाइस भारत मे हुई है वहा पर डॉग के बाल बढ़े होने के बाद भी ठंडी से बचानी पड़ती है क्यों कि वह भारत के मौसम के अनुसार अनुकूलित हो जाते है उदाहरण के रूप में यदि आप सैन्टबेरनार्ड डॉग बाहरी देश से लाये है जहाँ पर भारत से जादा ठंडी पड़ती है उन्हें अपने देश मे ठंडी का कोई मतलब नही रहता है और वही पर यदि इनके बच्चे का जन्म भारत मे हुआ है तो वही पर उनके ठंडी का मतलब रहता है और चाहे कितने भी बड़े बाल हो उन्हें ठंडी से तो बचाना ही पड़ता है क्यों कि वह अत्यधिक ठंड देस में नही रह है दोस्तो जैसा कि मैं भी एक सैन्टबेरनार्ड नस्ल के डॉग पाला हु जिसकी पैदाइश भारत मे हुआ है और उसके बाल बढ़े होने के बाद भी ठंडी से बचना पड़ता है
क्यों कि उसका जन्म भारत मे ही हुआ है इस नाते आप इन सब बातों का ध्यान रख कर अपने डॉग को सर्दी होने से बचाये मैं जो भी बात आप लोगो को बताया हु वह प्रेक्टिकल रूप में कर चुका मुझसे यदि इस लेख में भूल हुई होगी तो क्षमा करियेगा नमस्कार
Post a Comment