dog kaunsa pale
नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा की हमे कौनसा डॉग पालना चाहिए दोस्तो सबसे पहले मैं बता दु की जो लोग डॉग को अपने परिवार के साथ रखना चाह रहे तथा वह परिवार में घुल मिल जाये और एक परिवार का सदस्य बनकर रहे यदि ऐसा चाहते है तो आप छोटा डॉग पाले जिसमे पमेलियन,और पग डॉग बहुत अच्छे रहते है ये परिवार में बढ़े आसानी से घुल मिल जाते है तथा इनमे किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नही होता है सुंदरता में भी अच्छे रहते है और कम खर्च में काफी अच्छे माने जाते है वह हर एक खर्च में काफी कम इन पर खर्चा होता है और यदि अच्छे ढंग से ट्रेन कर दिया जाए तो बहुत अच्छे डॉग होते है दोस्तो आप किसी भी रूप में चाहे खाने के मामले में ,चाहे स्नान कराने में चाहे उसे जंजीर में रखने में ,चाहे उसे घुमाने में सब एक्टिविटी में काफी अच्छे माने जाते है बशर्ते उन्हें वैक्सीन समय समय पर लगा हो दोस्तो यदि आप इन सब डॉग को खाना भी देते है या डॉग वाली खाना भी तो भी कम खाने में होते है जहाँ बढ़े डॉग के लिए जादा खाना देना पड़ता वही पर इनको कम खाना देना पड़ता है इनमे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होता है और आप आसानी से पाल सकते है दोस्तो वैसे तो मैं एक बड़ा ब्रीड का डॉग पाला हु जिसका नाम सैन्टबेरनार्ड दोस्तो इन सब डॉग को अथवा बढ़े डॉग को पालने में काफी खर्च उठाना पड़ता है और इसके साथ आप को एक व्यक्ति उसके देख रेख में लगना पड़ता है और विशेषकर यदि आप के पास टाइम है तभी आप बढ़े ब्रीड का डॉग पाले नही तो ना पाले देखने मे और उसे पालने में जमीन आसमान का फर्क होता है दोस्तो अक्सर लोग बढ़े डॉग को देखकर पालने की सोचते है तो उनको बहुत अच्छा रहता है कि यार बढ़े ब्रीड का डॉग पाले उनका डॉग बहुत अच्छा है कितना सुंदर है दोस्तो देखने मे और पालने में बहुत अंतर होता है और यदि आप सोचते है कि घर के लोग बढ़े आसानी से मेरे ना रहने पर देख भाल कर लेंगे जो कि बढ़े ब्रीड के लिए यह संभव नही है वे हर एक मामले काफी मेहनत और खर्च करवाते है वैसे तो सुरक्षा की दृष्टि से तो अच्छे तो होते है लेकिन उनके साथ टाइम कुछ जादा देना पड़ता है इस नाते डॉग पालने की सोच रहे है तो हमेसा छोटा डॉग पाले ताकि सही ठंग से पाल सके दोस्तो मैं यह नही कह रहा हु की बढ़े डॉग ना पाले बल्कि बढ़े डॉग को पालने के लिए आप को कुछ जादा समय और पैसा खर्च करना पड़ सकता है ये बात अलग है कि मैं नौकर रख लूंगा वही उसकी देख भाल करेगा दोस्तो मैं भी बढ़ा डॉग पल हु लेकिन उसका बड़ा ख्याल रखना पड़ता है हाल की मुझे डॉग पालना एक शौक़ है और डॉग मुझे बहुत अच्छे लगते है लेकिन मुझे भी बढ़े डॉग पालने में काफी दिक्कत होता है इस नाते मैं आप लोगो को बता रहा हु दोस्तो वैसे यदि फैमिली डॉग बड़े डॉग पालने की सोच रहे है तो आप सैन्टबेरनार्ड नस्ल का डॉग पाल सकते है जो काफी अच्छे होते है परिवार के लिए लेकिन यदि वो फीमेल डॉग है तभी वे बहुत ही आज्ञाकारी और नुकसान ना पहुचने वाले डॉग होते है इन्हें आप पाल सकते है और हा यदि आप सुरक्षा की दृष्टि से पाल रहे तो आप के लिए रॉटविलर,और डाबर मैन काफी अच्छा माना जाता है लेकिन उन्हें परिवार में खुला नही छोड़ सकते है क्यों कि ये कुछ जादा आक्रामक होते है तथा इन पर सामान्य डॉग की अपेक्षा कुछ जादा ख्याल रखना पड़ता है इस नाते डॉग पालने से पहले आप निर्णय खुद ले कि कौनसा डॉग पाले कौनसा ठीक रहेगा दोस्तो बहुत से लोगो के पास बढ़ा फॉर्म घर रहता है वहा पर ये सब डॉग पालना ठीक है लेकिन परिवार में ये सब डॉग पालना ठीक नही है क्यों कि कभी कभी घर के सदस्य पर काटना शुरू कर देते है इस नाते मैं एक बार फिर कहूंगा कि आप डॉग पालने से पहले उसके बारे में जाने नमस्कार
Post a Comment