फ़ॉलोअर

Saintbernard dog knowledge,dog vaccine,Dog ke bare me jankari ,dog training,dog medicine,dog nature

My Instagram

Blogger द्वारा संचालित.

Full Width CSS

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Translate

Popular Posts

dog tick and flea control




नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने पोस्ट म डॉग टिक्स  और फ्ली कंट्रोल के बारे में बताऊंगा दोस्तों यदि आप अपने घर में लंबे बाल वाला डाग रखे हैं और उसे समय-समय पर स्नान नहीं कराते हैं विशेषकर गर्मी के मौसम में तो देखते होंगे की आपके डाक के बालों में ticks और फ्लि ज्यादा मात्रा में लग जाते हैं और देखते होंगे जब आप अपने डॉग के साथ खेलते हैं तो उस समय कभी-कभी आपके शरीर में टिक्स  चिपक जाते हैं जो आपको बहुत ही बुरा लगता होगा या फिर आप अपने डाग की लगे हुए टिक से परेशान हैं तथा उनकी सफाई करने के बाद भी नहीं समाप्त हो रहा है तो मैं उनके लिए एक पोस्ट लिख रहा हूं जो टिक्स  से बहुत ही ज्यादा परेशान है अक्सर ट्रिक्स आपको ज्यादा मात्रा में तब देखने को मिलता है जब आप अपने डाग को स्नान कराने के बाद उसके बाल सूखने लगते हैं तो आप देखते होंगे कि उसके बालों से ढेर सारी ट्रिक्स इधर-उधर बाल से निकलकर बाहर की ओर घूमते रहते हैं और कभी-कभी वह बाल से निकलकर फर्श के द्वारा आपके कपड़ों में भी चिपक जाते हैं जो कि आपको ठीक नहीं लगता है और आप चाहते होंगे कि मैं अपने डॉग का टिक्स  कैसे समाप्त करूं तो दोस्तों में टिक्स  को खत्म करने के लिए एक सस्ता और कारगर उपाय बताने जा रहा हूं जो मैं अपने डॉग के ऊपर प्रेक्टिकल रूप से कर चुका हूं दोस्तों यदि आपके डॉग को टिक्स ज्यादा मात्रा में लगे हैं और चाहते हैं कि वह ट्रिक्स खत्म हो जाए तो आपको टिक्स  कैसे खत्म होंगे उसके बारे में बता रहा हूं दोस्तों जव आप अपने डाग को स्नान कराने ले जाते हैं तो डॉग शैंपू जरुर लगाते होंगे मैं आपको बता दूं कि जब आप अपने डॉग को स्नान कराते हैं तो उसी समय हिमालय कंपनी का एरीना ep शैंपू आता है उसे आप 15 मिनट तक डाक को लगा कर छोड़ दें फिर 15 मिनट बाद लगे हुए शैंपू को अच्छे से रगड़ कर पानी से स्नान करा दें और जब अच्छे से ढंग से पानी से नहा ले तो ऐसे ही कुछ देर बाद बाल सूखने लगे तो एक दवा आती है जिसका नाम है विरटोज जो कि नीचे चित्र में देख सकते हैं यह बड़े पैक में भी आता है और छोटे पैक में भी आता है वह लगभग 6 ml का होता है जिसमें से आप उस दवा को 2 ml lekar 1 liter   पानी में घोले  जब अच्छे से घुल जाए तो एक गिला कपड़ा से उस दवा में भिगोकर अपने डाग के शरीर के प्रत्येक हिस्से में लगा दें जब पूर्ण रूप से लग जाए तो उसे खुला छोड़ दे और जैसे जैसे बाल सूखेगा उसे के उसके ट्रिक्स बाहर निकलने लगेंगे और कुछ मर भी जाएंगे ऐसा आप कम से कम 4 बार कीजिए वह भी हर 4 दिन बाद स्नान कराते समय जब तीन से चार बार स्नान कराने के बाद लगा देंगे तो टिक्स और फ्लि  एकदम खत्म हो जाएगा यह दवा मार्केट में बहुत ही सस्ती है तथा इसे मैं यूज कर चुका हूं और बहुत ही कारगर है इसमें डाग  का ट्रिक्स पूर्ण रुप से खत्म हो जाएगा और हा जब टिक्स बाहर निकलने लगे तो उसे निकालकर आप उसे मार भी दे क्यों की कभी कभी ये बाहर निकलकर दीवाल में चिपक जाते है और जब दवा का असर ख़त्म हो जायेगा तो फिर वह लग जाते है ऐसा बहुत कम होता लेकिन यह भी उपाय करना बहुत ही जरुरी है नमस्कार

             

                   


dog leg band why



कोई टिप्पणी नहीं

dog ko mota kaise kare

नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने डॉग को मोटा कैसे करें दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि डॉग को ...