dog belt and food
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में डॉग बेल्ट के बारे में बताने जा रहा हु जो एक डॉग के लिए एक बड़ा ही महत्व है दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते होंगे की डॉग को घर पर रखने के लिए एक बेल्ट की आवश्यकता होती है जिसके माध्यम से डॉग को बांधकर रखते है दोस्तों यह पोस्ट उन लोगो के लिए है जिन्होंने एक बड़ा ब्रीड का डॉग रखा है दोस्तों बेल्ट एक ऐसा वस्तु जिसे डॉग को आप अच्छे ढंग से रख सकते तथा बेल्ट का काम ट्रेनिंग में बहुत ही महत्व रखता है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि एक डॉग के लिए कौनसा बेल्ट ठीक पड़ता है दोस्तों जो डॉग पप्पी है उनके लिए गले वाला बेल्ट ठीक रहता है लेकिन जो बड़े डॉग होते है उन्हें पैंट वाला बेल्ट जो पैर के बीच एवं गर्दन के पास चारो तरफ से अच्छे ढंग से पकङ कर लगाने वाला बेल्ट ठीक रहेगा दोस्तों बेल्ट का चित्र आप लोग नीचे देख सकते है मैंने दिया हुआ है दोस्तों अब
मैं बेल्ट के बारे में बता रहा हु जो अपने डॉग के ऊपर प्रेक्टिकल रूप किये है दोस्तों अक्सर जब आप लोग अपने डॉग को घुमाने ले जाते है तो शुरू शुरू में आप का डॉग खिंच तान जादा करता है और हमेसा कूदने जंजीर को दांतो से खीचते है और वह आप के बस में नहीं रहता और आप की अंगुली चोटिल हो जाता है तो दोस्तों यदि इन सब चीजों से छुटकारा पाना चाहते है तो आप गले वाला बेल्ट ना लेकर पैर वाला बेल्ट लीजिये इससे उसके शरीर का बैलेंस आसानी से बन जायेगा और आप को भी अपने डॉग को घुमाते समय दिक्कत नहीं होगा और कम ताकत में आप अपने डॉग को बड़ी आसानी
से घुमा देंगे उस पैर वाला बेल्ट में आप का डॉग बहुत आराम महसूस करेगा और जिधर चाहेंगे उधर आसानी से टहला सकते है और इससे आप का डॉग टहलने का ट्रेनिंग बड़ी आसानी से सिख जाता है
डॉग का खाना
दोस्तों डॉग के खाने के लिए आज कल दुकान में बहुत सी चीजें डॉग के लिए मिलती है लेकिन यहाँ पर एक बात कहना चाहता हु की एक कहावत है कि जैसा देश वैसा भेष इसका यह मतलब हुआ की आप डॉग को खाने वाली खाना खरीद कर देते या आप की कमॉइ उतनी होती है कि कुछ धन डॉग के ऊपर खर्च कर सकते हो तो फिर कोई बात नहीं लेकिन मैं उन लोगो को कहना चाहता हु की जो लोग डॉग के खाने का सामान नहीं खरीद सकते है उनके लिए कम पैसे में कारगर खाना के बारे में बताने जा रहा दोस्तों अक्सर लोग बिना सोचे समझे डॉग पाल लेते है लेकिन उनका खर्चा उठा नहीं पाते है तो दोस्तों उनके लिए एक सिंपल सा खाना चॉवाल थोड़ा बहुत रोटी और उबाल हुआ मुर्गे का पैर और मुड़ एक ही में मिलाकर आप अपने डॉग को दे सकते है और साथ में मल्टीविटामिन सिरप इससे भी आप का डॉग हेल्दी रहेगा और वीमार भी जल्दी नहीं होगा अब आप सोच रहे होंगे की डॉग के खाने में बस इतना ही तो दोस्तों मैं अपने पिछले पोस्ट में डॉग के खाने के बारे में काफी कुछ बताया हु जिसे आप देख सकते है दोस्तों मुझसे इस लेख में जो भी गलती हुई होगी उसे क्षमा करियेगा मैं जो भी पोस्ट लिखता हूं वह अपने डॉग के ऊपर प्रेक्टिकल करके बताता हूं नमस्कार
यह जो चारो तरफ से घिरा हुआ बेल्ट नजर आ रहा है वह बढे डॉग के लिए बहुत अच्छा होता है जो पैर और चारो तरफ से अच्छे ढंग से पकड़ लेता है
से घुमा देंगे उस पैर वाला बेल्ट में आप का डॉग बहुत आराम महसूस करेगा और जिधर चाहेंगे उधर आसानी से टहला सकते है और इससे आप का डॉग टहलने का ट्रेनिंग बड़ी आसानी से सिख जाता है
डॉग का खाना
दोस्तों डॉग के खाने के लिए आज कल दुकान में बहुत सी चीजें डॉग के लिए मिलती है लेकिन यहाँ पर एक बात कहना चाहता हु की एक कहावत है कि जैसा देश वैसा भेष इसका यह मतलब हुआ की आप डॉग को खाने वाली खाना खरीद कर देते या आप की कमॉइ उतनी होती है कि कुछ धन डॉग के ऊपर खर्च कर सकते हो तो फिर कोई बात नहीं लेकिन मैं उन लोगो को कहना चाहता हु की जो लोग डॉग के खाने का सामान नहीं खरीद सकते है उनके लिए कम पैसे में कारगर खाना के बारे में बताने जा रहा दोस्तों अक्सर लोग बिना सोचे समझे डॉग पाल लेते है लेकिन उनका खर्चा उठा नहीं पाते है तो दोस्तों उनके लिए एक सिंपल सा खाना चॉवाल थोड़ा बहुत रोटी और उबाल हुआ मुर्गे का पैर और मुड़ एक ही में मिलाकर आप अपने डॉग को दे सकते है और साथ में मल्टीविटामिन सिरप इससे भी आप का डॉग हेल्दी रहेगा और वीमार भी जल्दी नहीं होगा अब आप सोच रहे होंगे की डॉग के खाने में बस इतना ही तो दोस्तों मैं अपने पिछले पोस्ट में डॉग के खाने के बारे में काफी कुछ बताया हु जिसे आप देख सकते है दोस्तों मुझसे इस लेख में जो भी गलती हुई होगी उसे क्षमा करियेगा मैं जो भी पोस्ट लिखता हूं वह अपने डॉग के ऊपर प्रेक्टिकल करके बताता हूं नमस्कार
यह जो चारो तरफ से घिरा हुआ बेल्ट नजर आ रहा है वह बढे डॉग के लिए बहुत अच्छा होता है जो पैर और चारो तरफ से अच्छे ढंग से पकड़ लेता है
Post a Comment