Saintbernard dog buddhi parakh
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में सेंटबेर्नार्ड के बारे में बताने जा रहा हूं जो बहुत ही बुद्धिमान होते हैं मैं सेंट बर्नार्ड डाग रखा हूं जब वह 40 दिन का था तभी से दोस्तों मै लाया था वह बचपन से ही बहुत ही बुद्धिमान और सामाजिक होते है सामाजिक का अर्थ यह है कि यह अपने मालिक और मालिक के परिवार के साथ घुल मिल कर रहना ज्यादा पसंद करते हैं दोस्तों बचपन से ही सेंटबेर्नार्ड डॉग बुद्धिमान होते है उसकी बुद्धिमान होने की परख तब हुई जब मैं अपने सैंटबेर्नार्ड पप्पी की अवस्था में उसे छत पर घुमाने ले गया उसे छत पर घुमाने समय सोचा कि वह सीढ़ियों पर आसानी से चढ़े और उतरे जो की बहुत से सेंटबेर्नार्ड की ट्रेनिंग इन्हीं सीढ़ियों से होता है और उसकी बुद्धिमत्ता की झलक उसी समय देखने को मिला जब मैं अपने डाग को छत पर छोड़
कर नीचे चला गया और सीढ़ी के पास खड़े होकर मै अपने डॉग को बुलाने लगा कि नीचे आओ तो मैंने सोचा कि मेरा डॉग अभी पप्पी है और उसे अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं रहता है फिर भी जब मैं उसे बुलाया तो सीढ़ी से आने के लिए उत्सुक हो गया और जैसे ही सीढ़ी के पास आएगा वैसे ही नीचे ना उतरकर वह सीढ़ी को देखकर जोर-जोर से भोंकने लगा कि मैं कैसे नीचे आऊं और कई बार उतरने का प्रयास किया लेकिन उतरने के लिए वह डर जाता यहां पर आप देखते होंगे कि डॉग के अंदर बचपन में ही अच्छा और बुरा का ज्ञान रहता है तथा वह सीढ़ियों के पास जाकर डर जाता है कि कहीं मैं सीढ़ियों से उतरूंगा तो कहीं गिर ना जाऊं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सेंटबेर्नार्ड कितने बुद्धिमान होते हैं दोस्तों मैं यह प्रेक्टिकल करके देख चुका हूं जैसा कि मैं अपने पिछले कई पोस्ट में बता चुका हूं सेंटबेर्नार्ड को केवल थोड़ा ट्रेनिंग देना पड़ता है बाकी वह सीख जाते हैं इसी के साथ में एक बात और बताना चाहता हूं कि सेंड बर्नार्ड डॉग को बहुत ही स्वाभाविक होते हैं तथा जब आप इन्हे जोर से डांट देंगे तो एक जगह बैठकर सोच में पड़ जाते हैं और नाराज होकर खाना पीना भी बंद कर देते हैं जब तक कि उन्हें डांटने के बाद प्यार से बुलाएंगे नहीं तब तक आपका एक भी बात नहीं मानेगा और हां इनके अंदर एक कमी जरूर रहती वह कभी-कभी एकदम किसी का बात को नहीं मानते हैं आप चिल्लाते रहेंगे लेकिन वह आपका एक भी बात नहीं मानता जो सेंटबेर्नार्ड के अंदर यह सबसे बड़ी खराब आदत होता है यही सेंटबेर्नार्ड की पहचान होता है उसे सबसे अच्छा खेल पानी से खेलना बड़े अच्छे ढंग से पानी से खेलते रहते हैं ये बहुत ही बुद्धिमान होते हैं लेकिन हां इन्हें किसी भी चीज की ट्रेनिंग देने के लिए जो आप ट्रेनिंग दे रहे हैं उन्हें उसे उन्हें निरंतर अभ्यास कराते रहना चाहिए ताकि वह ठीक ढंग से ट्रेनिंग को याद कर सके वैसे तो डाग एक बार सिखाने पर भी समझ में आ जाता है दोस्तों सेंड बर्नार्ड डॉग बहुत ही फ्रेंडली होते हैं और एक बड़े नस्ल के होते हैं और इसके बुद्धिमान की परख इन्ही सीढियो से होता है नमस्कार
कर नीचे चला गया और सीढ़ी के पास खड़े होकर मै अपने डॉग को बुलाने लगा कि नीचे आओ तो मैंने सोचा कि मेरा डॉग अभी पप्पी है और उसे अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं रहता है फिर भी जब मैं उसे बुलाया तो सीढ़ी से आने के लिए उत्सुक हो गया और जैसे ही सीढ़ी के पास आएगा वैसे ही नीचे ना उतरकर वह सीढ़ी को देखकर जोर-जोर से भोंकने लगा कि मैं कैसे नीचे आऊं और कई बार उतरने का प्रयास किया लेकिन उतरने के लिए वह डर जाता यहां पर आप देखते होंगे कि डॉग के अंदर बचपन में ही अच्छा और बुरा का ज्ञान रहता है तथा वह सीढ़ियों के पास जाकर डर जाता है कि कहीं मैं सीढ़ियों से उतरूंगा तो कहीं गिर ना जाऊं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सेंटबेर्नार्ड कितने बुद्धिमान होते हैं दोस्तों मैं यह प्रेक्टिकल करके देख चुका हूं जैसा कि मैं अपने पिछले कई पोस्ट में बता चुका हूं सेंटबेर्नार्ड को केवल थोड़ा ट्रेनिंग देना पड़ता है बाकी वह सीख जाते हैं इसी के साथ में एक बात और बताना चाहता हूं कि सेंड बर्नार्ड डॉग को बहुत ही स्वाभाविक होते हैं तथा जब आप इन्हे जोर से डांट देंगे तो एक जगह बैठकर सोच में पड़ जाते हैं और नाराज होकर खाना पीना भी बंद कर देते हैं जब तक कि उन्हें डांटने के बाद प्यार से बुलाएंगे नहीं तब तक आपका एक भी बात नहीं मानेगा और हां इनके अंदर एक कमी जरूर रहती वह कभी-कभी एकदम किसी का बात को नहीं मानते हैं आप चिल्लाते रहेंगे लेकिन वह आपका एक भी बात नहीं मानता जो सेंटबेर्नार्ड के अंदर यह सबसे बड़ी खराब आदत होता है यही सेंटबेर्नार्ड की पहचान होता है उसे सबसे अच्छा खेल पानी से खेलना बड़े अच्छे ढंग से पानी से खेलते रहते हैं ये बहुत ही बुद्धिमान होते हैं लेकिन हां इन्हें किसी भी चीज की ट्रेनिंग देने के लिए जो आप ट्रेनिंग दे रहे हैं उन्हें उसे उन्हें निरंतर अभ्यास कराते रहना चाहिए ताकि वह ठीक ढंग से ट्रेनिंग को याद कर सके वैसे तो डाग एक बार सिखाने पर भी समझ में आ जाता है दोस्तों सेंड बर्नार्ड डॉग बहुत ही फ्रेंडली होते हैं और एक बड़े नस्ल के होते हैं और इसके बुद्धिमान की परख इन्ही सीढियो से होता है नमस्कार
Post a Comment