dog ke ghar ka khana
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में डॉग के खाने के संबंध में इनका एक अच्छा भोजन घर पर कैसे बनाएं अथवा यदि आप एक अच्छे नस्ल का ढेर सारा डाग रखे हैं तथा आप चाहते हैं कि डॉग के ऊपर खाने में पैसा कम खर्च में खाना बहुत उपयोगी हो ताकि मैं बाजार से ना खरीद कर घर पर ही बना कर इनको भोजन दूं और यह भोजन डॉग खाकर हेल्दी और मोटा भी रहे इसके बारे में मैं बात कर रहा हूं क्योंकि बहुत से लोग डॉग के ऊपर ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर पाते हैं तथा उन्हें बाजार में डॉग के खाने का सामान नहीं खरीद पाते हैं मैं उनके लिए पोस्ट लिख रहा हूं दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि एक अच्छा डॉग फूड ही आपके डॉग को स्वस्थ रखेगा जैसे आप सोच रहे होंगे कि डॉग तो घर वाला खाना जो हम लोग खाते हैं वह खाना नहीं देना चाहिए ऐसा मैंने सुना है और पढ़ा है तो कौन सा खाना घर पर बनाकर डाग को देना है तो दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि मैं जिस भोजन के बारे में बताने जा रहा हूं वह आप का डॉग बड़ी पसंद पूर्वक खाएगा अब ज्यादा बात ना करके आते हैं डॉग का भोजन बनाने की विधि पर दोस्तों सबसे पहले आप गेहूं का आटा मक्के का आटा चावल का आटा सोयाबीन का आटा आदि अपने अनुसार 1 kg या 2 kg बराबर बराबर इन सब ऑटो को आपस में मिला लीजिए फिर उन्हें मिलाने के बाद उसमें आटा के वजन के हिसाब से अंडा फोड़ कर उस में डाल कर जिस तरह आटा को पानी में मिक्स करके गूथते हैं उसी तरह मेरे कहने का मतलब है कि जिस तरह रोटी बनाते है उन सने हुए आटे को अंडे के साथ मिलाकर थोड़ा पानी डालकर मिलाइये जब अच्छे से गूथ जाए तो एक कड़ाही में तेल ले लीजिए और उसे गर्म करके उस मिले हुए आटे को जिस तरह पिडिगिरी होता है उसी तरह छोटा-छोटा टुकड़ा करके उसे उस तेल में छानिये जब एकदम पूर्ण रूप से पक जाए तो उसे आप अपने डॉग को खाने के लिए दे सकते हैं इसे आपके पैसे का बचत और आपका डॉग भी बहुत पसंद से खाएगा और स्वस्थ भी रहेगा इस प्रकार आप घर पर डाग के लिए एक अच्छा फूड बना सकते हैं दोस्तों मैं भी सेंटबेर्नार्ड डॉग नश्ल का डॉग रखा हु जो जादा बाहरी सामान डॉग के लिए नहीं खरीद पता हु तो मैं यही खाना डॉग के लिए बनाता हूँ तथा थोड़ा बहुत बाहरी खाना तथा कुछ ये खाना दोनों मिलाकर कर देता हूं नमस्कार
Family dog
Family dog
Post a Comment