dog ko mota kaise kare
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने डॉग को मोटा कैसे करें दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि डॉग को नमक और चीनी वाली भोजन नहीं दी जाती है इससे उन्हें अपने शरीर में हुई बीमारी से लड़ने के लिए जो प्रतिरोधक क्षमता होती है वह नष्ट हो जाती है दोस्तों यदि आपका डॉग मोटा नहीं होता है और आप उसे मोटा करने की सोच रहे हैं तो मैं अपने डॉग के ऊपर प्रेक्टिकल रूप से करके मैं आप लोगों को बता रहा हूं दोस्तों मेरा डॉग सेंड बर्नार्ड है जो कि मेरा भी डॉग मोटा नहीं हो रहा था तब मैंने डॉक्टर से सलाह लिया तथा जो लोग डाग रखे हैं उनसे भी सलाह लिए दोस्तों सबसे पहले मैं यह बता देना चाहता हूं कि आप अपने डॉग को हरी सब्जी फल जरूर दें इससे खाने से आपके डॉग की कुछ अराजक आवश्यक तत्व जो बीमारी को बढ़ाती है उसे समाप्त करता है और आप अपने डॉग को ज्यादा से ज्यादा रोटी ही दे तथा यदि आप अपने डॉग को शाकाहारी भोजन देते हैं तो यहां पर उसे एक अच्छी क्वालिटी का पेडिग्री जिससे उसे प्रोटीन युक्त न्यूट्रीशन मिलता रहे यहां पर मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरा यह तथ्य है कि यदि आप डाग को मांसाहारी का सेवन करा रहे हैं तो उसका शरीर एक अच्छा मोटा हो जाएगा हो सकता है कि हमारी बात आपको गलत लगे लेकिन मैं अपने घर के खाने के साथ मुर्गे का मीट और थोड़ा बहुत पी डिग्री रोटी चावल देता हूं जो मेरा डॉग एक मोटा तगड़ा है पहले मैं भी अपने डॉग को शाकाहारी भोजन देता था लेकिन उसका शरीर जैसा होना चाहिए वैसा नहीं हो रहा था मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं अपने डॉग के लिए अलग से डॉग वाली भोजन दू इस नाते मैंने सोचा कि क्यों ना अपने डॉग को उबला हुआ मीट दू और जब से मैं मांसाहारी का सेवन देने लगा हूं तब से मेरा फुर्तीला मोटा तगड़ा होता चला गया है हां एक बात जरूर कहूंगा यदि आप मांसाहारी भोजन नहीं देना चाहते हैं तो शाकाहारी भोजन के साथ उसे मल्टीविटामिन जरूर दें क्योंकि खाना खिलाने के बाद उसे मल्टीविटामिन देने से उसके शरीर का ग्रोथ बहुत तेजी से होता है तथा इससे उसके सारे पोषक तत्व प्राप्त हो जाते हैं इसके साथ डॉग का सबसे आम परेशानी होती है जो शायद कुछ लोग झेल चुके होंगे जैसा कि मैं भी झेल चुका हूं वह डॉग का बाल झड़ना एक स्वाभाविक हो गया है यदि आप खाने के साथ अच्छी मल्टीविटामिन दे रहे है तो आपका डॉग अच्छा ग्रोथ और उसके साथ-साथ उसे बाल झड़ने वाली बीमारी कभी नहीं होगी ऐसा मेरा तथ्य है दूसरे रूप में यदि आप अपने डॉग को मोटा करना चाहते हैं तो नीचे लिखे बातों को ध्यान में रखकर आप अपने डॉग को मोटा कर सकते हैं
पहला उबला हुआ मीट का सेवन कराएं दूसरा खाने में थोड़ा बहुत पी डिग्री अवश्य दें तीसरा समय-समय पर डाक को वैक्सीन टीका अवश्य लगाएं चौथा नमक और चीनी ना दें पांचवा समय-समय पर टहल आएं छठवां समय अनुसार भोजन दें तथा उस भोजन में रोटी जरूर दें सातवाँ खाना खिलाने के बाद मल्टीविटामिन जरूर दें आठवां हरी सब्जी व फल का थोड़ा बहुत सेवन जरूर कराएं नवा अंडा मछली भी थोड़ा बहुत खिला सकते हैं दसवां कभी-कभी दही का भी सेवन कराएं इससे उसका पाचन सही रहेगा ग्यारहवां समय-समय पर स्नान जरूर कराएं यदि उपयुक्त बातों का ध्यान देंगे तो आपका डॉग निश्चित तौर पर मोटा होगा तथा कम खर्चे में एक स्वस्थ डाग बनकर निकलेगा दोस्तो मैं अपने इस पोस्ट में एक बात बताना भूल गया था जो आज मैं आप लोगो को पोस्ट के माध्यम से बता रहा हु दोस्तो सबसे पहले यदि आप डॉग को मोोटा बनाना चाहते है तो अपने डॉग का
दिवार्मिंग कराने के बाद ही आप मेरे बातो का ध्यान दे क्यों कि डॉग का दिवार्मिंग कराना बहुत जरूरी होता है डॉग के स्वास्थ्य के लिए और यदि ये सब करने के बाद आप का डॉग मोटा होजाता है तो भी दिवार्मिंग आप को समय समय पर कराना होगा । नमस्कार
dog tick and flea control
Dog mote kase kare
जवाब देंहटाएं