Sentbernard dog nature
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि सेंड बर्नार्ड डॉग का नेचर कैसा होता है तथा उनका विकास कैसे होता है दोस्तों मैं अपने इस पोस्ट में उन लोगों को बता रहा हूं जो सेंटबेर्नार्ड डॉग को अपने घर लाकर तथा उनकी एक्टिविटी से परेशान होकर हटा देते हैं दोस्तों बहुत से लोगों का कहना होता है कि सेंटबेर्नार्ड डॉग बहुत ही आलसी प्रविर्ती के होते हैं दोस्तों यह बात मैं भी मानता हूं लेकिन उनका आलसी होना उनका प्राकृतिक स्वभाव है जो कि मैं अपने पिछले पोस्ट में आप लोगों को बताया हूं लेकिन दोस्तों सेंड बर्नार्ड डॉग को कोई भी चीज या कमांड सिखाने में ज्यादा समय लगता है उनका जैसे जैसे उम्र बढ़ता है वैसे वैसे उनमें सीखने की प्रवृत्ति भी बढ़ती जाती है जैसे अक्सर सुनने में आता है कि लोग अपने सेंड बर्नार्ड डॉग को कुछ दिन रखकर हटा देते हैं क्योंकि वह भौकता नहीं है या बात नहीं मानता है या किसी को घर के दरवाजे पर आते देख कर भौकता नहीं है आदि ऐसे बहुत सी बातें होती हैं जिसके कारण भारत में लोग अपने सेंटबेर्नार्ड डॉग को हटा देते हैं जो कि गलत है दोस्तों सेंटबेर्नार्ड को समझने में उन लोगों को बहुत बड़ी भूल होती है जो अपने घर से हटा देते हैं और उसकी जगह पर दूसरा डॉग लाते हैं मैं आप लोगों को बता देता हूं कि सेंटबेर्नार्ड डॉग के अंदर वे सभी गुण पाए जाते हैं जो अन्य डॉग में होते हैं फर्क इतना ही होता है कि आप जिस तरह से अपने डॉग को सिखाएंगे वैसे ही वह सीखेगा दोस्तों एक बड़ा साइज होने की वजह से महज 8 महीने में आपको अच्छा रिजल्ट सेंड बर्नार्ड डॉग से नहीं मिलेगा दोस्तों सेंड बर्नार्ड डॉग का विकास उसकी उम्र के हिसाब से होता है उदाहरण के रूप में हर 2 महीने पर जैसे जैसे उनका उम्र बढ़ता है उनमें कुछ न कुछ बदलाव जरूर देखेंगे आप यदि सोचते हैं कि मेरा सेंड बर्नार्ड डॉग 8 महीने का हो गया है लेकिन उसके अंदर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है जो कि बिल्कुल गलत है जी हां मैं भी सेंड बर्नार्ड डॉग रखा हूं और वह अभी 8 महीने का हुआ है लेकिन उन 8 महीने में अपने सैंटबेर्नार्ड के अंदर बहुत से परिवर्तन हुए हैं
जैसा कि पहले मैं सोचता था कि कि मेरा डाग किसी को देख कर भौकता नहीं है बिल्कुल मित्रवत व्यवहार करता है जो कि मैं गलत था बाद में देखा कि जैसे-जैसे सेंटबेर्नार्ड की उम्र बढ़ती जाती है उनमें सोचने-समझने सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती जाती है अब मेरा सेंड बर्नार्ड डॉग किसी अजनबी को देखकर बहुत जोर-जोर से भौकता तथा कोई भी बात भी धीरे-धीरे समझने लगा है इस नाते मैं यह बता देना चाहता हूं कि सेंड बर्नार्ड डॉग को आप थोड़ा इंतजार करके उसकी उम्र के हिसाब से कोई भी ट्रेनिंग दे निश्चित रूप से आप सेंटबेर्नार्ड डाग से पूर्ण रुप से संतुष्ट हो जाएंगे कुछ लोग शौक बस एक बड़ा साइज का सेंड बर्नार्ड डॉग रखते हैं तो कुछ लोग घर की रखवाली के लिए रखते हैं यह दोनों बातें एकदम एक दूसरे के प्रति बिल्कुल सही है इस नाते आप कभी भी घबराकर कोई भी ऐसा निर्णय नाले की आप अपनी सेंड बर्नार्ड डॉग को हटाये ना मैं एक बार फिर बता देना चाहता हूं कि सेंड बर्नार्ड डॉग का जैसे-जैस उम्र बढ़ता है उनमें समझदारी वैसे-वैसे होती जाती है लेकिन मैं यह बातें अपने सेंटबेर्नार्ड डॉग की एक्टिविटी को देखकर आप लोगों से शेयर कर रहा हूं हो सकता है कि मेरी यह बातें आप लोगों से परे हो या गलत हो मैं जो भी बता रहा हूं आप लोगों को वह अपने डॉग के ऊपर प्रयोग करके देख चुका हूं नमस्कार
Post a Comment