sentbernard dog food
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में यह बताऊंगा कि जो लोग गर्म देश या प्रदेश में सेंड बर्नार्ड डॉग रखे हैं तो मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि सेंटबेर्नार्ड डॉग गर्मी की मौसम में अपना खाना अथवा भोजन बहुत कम कर देते हैं जहां पर ठंडी में भोजन खूब खाते हैं वहीं पर गर्मियों के मौसम में खाना बहुत कम खाते हैं जिसका सबसे अहम कारण होता है गर्मी जी हां दोस्तों सेंड बर्नार्ड डॉग की उत्पत्ति ठंड प्रदेश में हुई थी जिसे गर्म जैसे देशों में पालना काफी समस्या उत्पन्न करती है गर्मी होने की वजह से खाना कम खाते हैं विशेषकर सुबह के मौसम में क्योंकि वह गर्मियों की मौसम में ठंड जगह की तलाश करते रहते हैं तथा आपके घर में जिस जगह ठंडा महसूस करेंगे उसी जगह रहना पसंद करेंगे और भोजन उतना ही खाते हैं
जितना वे गर्मी के मौसम में आसानी से बचा सके बहुत से लोग अक्सर अपने डॉग का खाना गर्मियों के मौसम में कम खाते देखकर वह डर जाते हैं कि मेरे डॉग को क्या हो गया है वह खाना बहुत कम खा रहा है अक्सर लोग घबरा कर अपने डॉग का इलाज करने की सोचते हैं कि मेरे डॉग को कोई बीमारी हो गया है और खाना बहुत कम खा रहा हैैं लेकिन यह सही नहीं है यह प्राकृतिक रूप से जब आपके देश का या प्रदेश का मौसम में बदलाव होता है तो डाग अपने आप को सही रखने के लिए गर्मियों में खाना कम खाते हैं ताकि वो आराम से रह सके और जब आप गर्मियों के मौसम में अपने डॉग को घुमाने ले जाते हैं तो उसकी धड़कन भी तेज से चलने लगती है और सेंटबेर्नार्ड डॉग गर्मी में ज्यादा टहलना पसंद नहीं करता है क्योंकि उसकी धड़कन तेज हो जाती है इस वजह से आपने डॉग का खाना कम खाते देखकर घबराएं नहीं बल्कि अपने डाग की गर्मी के मौसम में ठंड जगह पर रखें और हां एक बात का ध्यान अवश्य रहे कि आपका डॉग किसी भी गीली जगह पर जहां पर पानी हो वहां ना बैठे क्योंकि यदि वह वहां पर जा कर बैठेगा तो उसे बीमारी होने का डर रहता है और उसके बाल झड़ने लगते हैं तथा चर्म रोग से ग्रसित हो जाता है और अपने शरीर को इतना खुजलाता है कि उसका शरीर कट कट जाता है और भद्दा दिखने लगता है और वह अपने आप को आराम महसूस ना करके काफी परेशान रहता है इस नाते उसे कभी गीली जगह पानी की जगह पर ना रखें नमस्कार
Post a Comment