sentbernard dog anushasan
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में सेंड बर्नार्ड डॉग को अनुशासन में कैसे रखा जाता है इसके बारे में बताने जा रहा हूं दोस्तों मैं यह पोस्ट अपने सेंड बर्नार्ड डॉग के ऊपर प्रेक्टिकल करके बता रहा हूं दोस्तों मेरा सेंड बर्नार्ड डॉग अभी 8 महीने का हुआ है जो मेरा बात तो मानता है लेकिन कोई कार्य करने के लिए बहुत ही परेशान भी करता है मेरे कहने का यह मतलब है कि जब मैं अपने डॉग को कोई कार्य करने के लिए कहूंगा तो वह कम से कम 10 बार कोई बात कह कर दबाव नहीं डालेंगे तब तक वह कोई कार्य नहीं करता है और कभी-कभी तो वह मेरा बात बहुत जल्दी से मानता है इस संबंध में मैंने सोचा कि सेंड बर्नार्ड डॉग के अंदर आलसीपन की वजह से वह कोई काम करना नहीं चाहता है फिर मैं सोचा कि सेंड बर्नार्ड डॉग के अंदर यह प्रकृति रूप से पाया जाता है जो कहना बहुत देर से सुनते हैं जो कि मैंने वह सब ट्रेनिंग दे रखी है जो एक डॉग को दिया जाता है मेरा डॉग वे सब ट्रेनिंग पा चुका है तथा एक एक एक्टिविटी उस को आती है लेकिन वह करना नहीं चाहता है इसके लिए मैं अपनी सारी बात मनवाने के लिए मैं उसे खाने का लालच देकर कोई कार्य करने के लिए कहूंगा तो वह खाने के चक्कर में तुरंत उस कार्य को करेगा लेकिन जब मैं उसे खाने के लिए नहीं दूंगा तो वह मेरा बात नहीं सुनता है हो सकता है कि वह अभी डॉग पप्पी है इस नाते अभी उसके दिन खेलने कूदने का है जिस तरह इंसान का बच्चा खेलता है और बदमाशी करता है ठीक उसी तरह डॉग पप्पी है जब वह बड़ा हो जाएगा तो अपने आप वह गंभीर हो जाएगा और हर एक कहना मानेगा लेकिन फिर भी इस समय मेरा डॉग कोई कार्य नहीं करता है तो मैं उसे डरवा कर चिल्लाकर डांटकर वह कार्य करने के लिए बार-बार दबाव बनाता हूं और वह डर की वजह से वह कार्य बड़ी जल्दी से करता है यह तब किया जाता है जब आपका डॉग कहना ना माने उस समय उसे डरा धमका कर की मार दूंगा बदमाशी ना करो वह भी जोर से बोल कर तो सेंड बर्नार्ड डॉग डर जाता है और कहना बड़ी तेजी से करने लगता है ऐसा आप बार-बार किसी भी डॉग के साथ कर सकते हैं
जो डॉग कहना नहीं मानता है उसके साथ दोस्तों यह सारी बात मैं अपने डॉग के ऊपर करके देख चुका हूं हो सकता है कि मेरा बात आपको गलत लगे लेकिन जो भी बात मैं शेयर कर रहा हूं वह घटना मेरे साथ घटित हो गया है दोस्तों किसी भी डॉग को ट्रेनिंग दी जा सकती है लेकिन अच्छा तब लगता है जब आपका डॉग उस ट्रेनिंग को अच्छे ढंग से निभाई लगभग सभी डॉग ट्रेनिंग तो आसानी से सीख लेते हैं लेकिन उसे फॉलो करने में बड़ा समय लेते हैं जबकि ट्रेनिंग के बारे में सब कुछ जानते
हैं लेकिन वह करना नहीं चाहते हैं यह समस्या कुछ डाग में ही पाया जाता है जो आपके बात को समझने के बाद भी कहना नहीं मानते हैं तो उस कंडीशन में डांटना भी एक डॉग के लिए ट्रेनिंग होता है डांट का मतलब समझ कर कोई भी आदेश का पालन बड़े जल्दी से करता है दोस्तों यदि आपका डाग आपका कहना नहीं मान रहा है तो
उसे ऊपर बताई हुई बातों पर गौर करके अपने डॉग को कहना मानने के लिए सिखा सकते हैं ताकि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी आपको ना हो हालांकि आप सोचते होंगे कि डॉ को ज्यादा डांटने को पीटने पर और बिगड़ जाएंगे तो मैं अपने स्तर से अनुभव किया हु कि यदि आप अपने डॉग के साथ उठते बैठते हैं खेलते हैं तथा उसे खाना स्वयं देते हैं तथा आप का संबंध आपके डॉग से अच्छा है लेकिन डाग आपका कहना नहीं मानता है तो आप उसे जोर से डांट कर तथा जरूरत पड़ने पर आप किसी हल्के के डंडे से मार भी सकते हैं ताकि आपके डॉग को यह समझ में आ जाएगी कोई आदेश का पालन ना करने पर मार भी पड़ सकती है और उस डर की वजह से आपका डॉग कहना मानना शुरु कर देगा एक समय ऐसा आएगा कि आपको अपने डॉग को डांटने व मारने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप का डाग कहना मानने लगेगा दोस्तों हलाकि बहुत लोगों का कहना होता है कि अपने डाग को कभी नहीं मारना चाहिए यह भी बात सत्य है लेकिन जरूरत पड़ने पर अपने डॉग को अनुशासन में लाने के लिए उसे डांट कर पीट भी सकते हैं नमस्कार
Post a Comment