How to Buy a New Dog Puppy
नमस्कार दोस्तों मैं आज अपनी इस पोस्ट में आप लोगों को बताऊंगा कि नया डॉग पप्पी खरीदने की सोच रहे हैं तो खरीदने से पहले कई बातों का ध्यान में रखकर सही नश्ल का पप्पी खरीदें दोस्तों यदि आप पप्पी खरीदने जा रहे हैं तो जिस जगह से आप खरीद रहे हैं फर्म या दुकान पर तो उसका रजिस्ट्रेशन हुआ है कि नहीं इस पर सबसे पहले ध्यान देना चाहिए क्योंकि बहुत से फर्म एक फेक रजिस्ट्रेशन दिखाकर एक अच्छा पप्पी ना देकर आपको लोकल पप्पी दे देते हैं जिससे बाद में आपको पता चलता है कि यह मेरा डाग ओरिजिनल नस्ल का नहीं है और इस चीटिंग से बहुत कष्ट होता है दोस्तों रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट ओरिजिनल है कि नहीं इसका पता करने के लिए उसमें लोगों टैग लगा होता है इससे पता चल जाएगा कि यह ओरिजिनल सर्टिफिकेट है कि नहीं इस नाते दुकान का रजिस्ट्रेशन जरूर देख लें और यदि दुकान का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो उस दुकान या फर्म के बारे में वहां पर रह रहे आस-पास लोगों से यह जरूर पूछें कि यह कितने दिनों से फर्म खुला हुआ है और यह अच्छी ओरिजिनल नस्ल के पप्पी देते हैं कि नहीं इसका ध्यान सर्वप्रथम रखें और साथ ही जिस नस्ल का पप्पी लेने जा रहे हैं उसका शक्ल सूरत एक्टिविटी के बारे में भी पता कर के पप्पी खरीदने जाएं मेरे कहने का यह मतलब है कि यदि आप जर्मन शेफर्ड या सेंट बर्नार्ड या डाबरमैन या रॉटविलर जैसे डॉग पप्पी खरीदने जा रहे हैं तो यह भली-भांति जान लेना चाहिए कि जर्मन शेफर्ड या सेंट बर्नार्ड या डाबरमैन और रॉटविलर पप्पी कैसे दिखते हैं क्योंकि इसकी पहचान आपको स्वयं करनी होती है और यदि जिसका आप डाग खरीदने जा रहे हैं उस डॉग का फोटो नेट के माध्यम से भली भांति देख ले तथा कैसे दिखता है यह सब पता करने के बाद ही आप डॉग पप्पी खरीदने जाए ताकि आपके साथ कोई धोखा ना हो क्योंकि बाजार में ओरिजिनल और खराब पप्पी भी उपलब्ध होते हैं बेचनेवाला तो आपसे झूठ बोलकर खराब डॉग पप्पी भी दे सकता है इस नाते इसका ध्यान जरूर रखें अब बात करते हैं कि अगर आपको अच्छा दुकान या फर्म मिल गया है तो उस दुकान या फर्म में जो डॉग पप्पी लेना चाहते हैं वह पप्पी हेल्दी होना चाहिए उसका बोन मजबूत होना चाहिए उसकी उम्र कम से कम 45 दिन का ही हो तथा इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि जो हम खरीद रहे हैं स्वस्थ है कि नहीं और साथ ही उसकी आंखों पर और उसके बालों पर विशेष कर ध्यान देना होगा जिसका पहचान
आंख से कीचड़ आ रहा है या उसके बाल गुच्छे टाइप की आपस में गांठ बांधकर कर सटे हुए हैं तो ऐसा पप्पी आप एकदम ना खरीदें क्योंकि वह बीमार पप्पी होता है और उसका ग्रोथ नहीं हो सकता और साथ ही जब एक पप्पी खरीद रहे हैं उसके माता-पिता को जरूर देखें कि उसकी माता पिता की लंबाई कितनी है इसकी ऊंचाई कितनी है तथा वह हेल्दी है कि नहीं इन सब बातों का ध्यान देकर आप डॉग पप्पी खरीदेंगे तो निश्चित ही आप एक अच्छे स्वस्थ डॉग पप्पी खरीद लेंगे और आपके साथ कोई धोखा नहीं होगा और साथ ही जहां से आप डॉग पपी खरीद कर ला रहे हैं उनसे खाने के बारे में और कौन सा वैक्सीन लगा है या नहीं लगा है इसके बारे में जरूर पूछें नमस्कार
Post a Comment