dog traning hold command
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा कि आपका डॉग कोई वस्तु कैसे पकड़ेगा उसकी ट्रेनिंग कैसे होती है दोस्तों यह ट्रेनिंग सिखाने से पहले आपकी डॉग को उठना-बैठना हाथ मिलाना की ट्रेनिंग आना चाहिए मेरे कहने का यह मतलब है कि जब आपका डॉग यह सब ट्रेनिंग सीखा रहेगा तभी कोई सामान अपने मुंह में पकड़ेगा दोस्तों यह ट्रेनिंग मैं अपने सेंड बर्नार्ड डॉग को दे चुका हूं और मेरा डाग कोई भी सामान जो हल्के वजन का होता है उसे अपने मुंह से पकड़ लेता है और जब उसे रखने के लिए बोलता हूं तो रख देता है अब बात करते हैं कि वह ट्रेनिंग कैसे दे दोस्तों सबसे पहले प्लास्टिक का कोई खिलौना ले लीजिए जो आपका डाग उस खिलौने को आसानी से मुंह में पकड़ ले अब उस खिलौने के साथ उसका मन पसंद स्टिक कोई भी खाने वाली चीज ले लीजिए जैसा की मैंने अपने पिछले पोस्ट में स्टिक के बारे में बताया हूं उसको अपने हाथ में ले लीजिए और अपने डॉग के पास खिलौना ले जाइए पहले उस खिलौने को सुघेंगा लेकिन आपको वह खिलौना देते समय पकड़ने के लिए बोलिए कि पकड़ो और जैसे वह अपने मुह से पकड़ेगा उसे कुछ देर रोक कर उसे छोड़ने के लिए बोलें और जैसे ही वह खिलौना अपने मुंह से निकालेगा वैसे ही उसे स्टिक खाने वाली चीज दे कर उसके सर पर हाथ रखकर गुड गर्ल या गुड बॉय बोलिए यह प्रक्रिया आप कम से कम 10 दिन तक करें ताकि आपका डाग कोई सामान पकड़ना सीख जाए और पकड़ना और छोड़ना का मतलब समझ जाए दोस्तों यह वह ट्रेनिंग है जिसे आप यदि अपने डाग को सिखा देंगे तो आपके घर का छोटा-मोटा कार्य बड़े आसानी से कर लेगा और जब उस खिलौने को पकड़ना सीख जाएगा तो आप अपने घर के सभी हल्के चीज का नाम लेकर उन सभी चीजों को पकड़ने की ट्रेनिंग देकर आपके घर के सभी हल्के सामान का नाम याद कर वा सकते है इससे आप अपने घर की सफाई भी करा सकते हैं कुछ भी सिखा सकते हैं होल्ड कमांड ट्रेनिंग बहुत ही आसान ट्रेनिंग है जिसे आप अपने डॉग को अनुशासन में भी कर सकते हैं और उसका सामाजिक विकास भी कर सकते हैं दोस्तों यह ट्रेनिंग देने के बाद मैं अपने अगले पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे आप अपने घर की छोटी मोटी सामान बिखरे हो तो आप का डॉग उनको एक जगह कैसे करेगा इसकी ट्रेनिंग के बारे में मैं बताऊंगा दोस्तों एक बात मैं बता देना चाहता हूं कि यह सब ट्रेनिंग एक जैसे नहीं
होती है कुछ डॉग बहुत जल्दी सीख जाते हैं कुछ सीखने में बहुत ज्यादा समय लगाते है तथा कुछ मेरे बताए अनुसार ट्रेनिंग ले लेते हैं तथा कुछ डॉग अपने अनुसार ही सीखते हैं दोस्तों इस ट्रेनिंग के बारे में में जो मैं बता रहा हूं यह केवल एक मार्गदर्शन है कोई जरूरी नहीं है कि जिस तरह मैं बताया हूं उसी तरह आप अपने डाग को कोई वस्तु पकड़ना सिखा सकते हैं मैं केवल एक मार्गदर्शन दे रहा हूं कि आप इस तरह डॉग की ट्रेनिंग दे सकते हैं सबका ट्रेनिंग या आप अपने डॉग का ट्रेनिंग अपने अनुसार दे सकते हैं मेरे इस पोस्ट से आपको डॉग ट्रेनिंग के बारे में समझ तो आ जाएगा और आप अपने अनुसार कोई वस्तु पकड़ने के लिए आप सिखा सकते हैं नमस्कार
Post a Comment