dog rain
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में बताऊंगा की सेंटबेर्नार्ड डॉग को बारिश होना बहुत पसंद होता है दोस्तों जब मैं अपना सैंटबेर्नार्ड डॉग को जब छोटा सा था तभी मै उसे पालने के लिए लाया था वह केवल 40 दिन का था तभी मै उसे पालने के लिए लाया था उसे उस समय किसी भी चीज का ज्ञान नहीं था तथा उस समय केवल एक बार बारिश हुआ था जिसे मेरे डॉग ने देखा था तब मुझे यह नहीं मालूम था कि मेरे डॉग को बारिश बहुत पसंद है लेकिन ये बात मैं अनुभव करके आप लोगों को बता रहा हु की जब मेरा डॉग पुरे सात महीने का हो गया तथा दिनाक 12*02*2018 को रात के 11 बजे लगभग बारिश हुआ उस समय मेरा डॉग छत पर था तथा उस समय मेरा डॉग बारिश को बड़े ध्यान से देख रहा था और वह बारिश को इतने ध्यान से देख रहा था कि उसके सामने यह पहली घटना हुई है और मैं उसे बारिश से बचाने के लिए उसे लाने चला गया लेकिन मेरा डॉग मेरा बात एकदम नहीं माना और मैं किसी तरह उसे लाकर एक बंद कमरे में बंद कर दिया की कही बारिश में भीग ना जाये दोस्तों जब मै ऐसा किया
तो वह मुझे जोर जोर से भौकने लगा और मैं डर गया कि मेरे डॉग को क्या हो गया और मैं डर की वजह से उसे बंद कमरे स बाहर निकाल दिया और वह भग कर छत पर चला गया और बारिस में भीग भीग कर खेलने लग गया जैसे वह महसूस करने लगा की बारिश मेरे लिए खेलने का खिलौना है दोस्तों मेरा डॉग रातभर बारिश में भीग भीग कर खेलता रहा और वह इतना खुश था कि उसे मैं पहले इतना खुश होते कभी नहीं देखा था और मेरा बात खेलने के आगे एक दम नहीं सुनता था तब मैं जाना की मेरा डॉग सैंटबेर्नार्ड डॉग को बारिश व् बारिश में भीगना बहुत ही पसंद है यह मैं अपने सैंटबेर्नार्ड डॉग के बारे में बताया हु की सैंटबेर्नार्ड डॉग को बारिश बहुत पसंद है दोस्तों डॉग को बारिश में भीगने का कई मनो कारण हो सकते है कुछ कारण मैं आप को बता रहा हु दोस्तों जब डॉग को ज्यादा गर्म होता है तब वह भीगना चाहता है या वह जब थोड़ा सा भीग जाता है तो उसके शरीर में खुजली होने की वजह से उस खुजली को कम करने के लिए या वह अपने से नहाना पसंद है या वह बारिश को देख कर बारिश से खेलना चाहता है ये सब मनो कारन हो सकते है नमस्कार
Post a Comment