Dog gets frightened
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने पोस्ट में बताऊंगा कि आपके पप्पी डॉग तेज आवाज शोर शराबा तेज बाजा का बजना पसंद नहीं होता है दोस्तों यदि आप एक अच्छे ब्रीड का डॉग पप्पी लाए हैं तो उन्हें तेज शोर शराबा या दीपावली के त्यौहार के समय या दशहरा के समय या बारात जाते हुए के समय अपने दरवाजे के पास अपने डॉग पप्पी को ना रखें आपका डॉग ऊँची आवाज या बारात में बज रहे गाना बजाना से बहुत ही अत्यधिक डर जाते हैं विशेषकर डॉग पप्पी जी हां दोस्तों आप अपने डाक को ऐसे जगह ना रखें क्योंकि ज्यादा ऊंची आवाज में पटाखे की आवाज सुनकर डर जाते हैं इन स्थिति में वे अपने आप को उस जगह अनुकूलित नहीं कर पाते हैं वह आवाजों को सुनकर उनकी स्थिति बहुत ही डरी डरी हो जाती है इन स्थितियों में ईश्वर ना करें कि ऐसा हो आपके डाग की जान भी जा सकती है दोस्तों जान जाने के कई कारण हो सकते हैं पहला कारण यह है कि यदि आप दीपावली के 2 दिन तक या दशहरा या बारात में पटाखे फूटने की स्थिति में यदि आप अपने डॉग को दरवाजे के पास बांधे हैं तो वह डर की वजह से चैन को खींचता है और एकांत जगह ढूंढने की कोशिश करता है और इस स्थिति में चैन से घायल भी हो सकता है और जान भी जा सकती है दूसरा कारण जब आप का डॉग खुला रहता है तो पटाखे की आवाज सुनकर वह एकदम भयभीत हो जाता है विशेषकर जिनका डॉग पप्पी है और वह डर जाता है और वह ऐसे जगह छिप जाता है जहां से आप उसे नहीं निकाल पाएंगे जैसे एक वजन बेड के नीचे सिमटकर छुप जाना या किसी अलमारी के ऐसे कोने में छिप जाना जिसमें से बाहर ना निकल पाए या भागते हुए कोई सामान उसके ऊपर गिर जाना इन स्थितियों में आपका डॉग घायल हो सकता है और जान भी जा सकती है तीसरा कारण उस आवाज को या पटाखे की आवाज सुनकर खाना पीना एकदम बंद कर देता है या बाथरूम को रोकना पोटी लगा हो डर की वजह से पोटी ना करें इन स्थितियों में आप के डॉग की स्थिति बहुत खराब हो सकती है यह मैं उन लोगों के लिए बता रहा हूं जिनक डॉग 7 महीने से कम है उनके लिए क्योंकि उस समय आपका डॉग एक पप्पी रहता है और उसको ज्यादा समझ नहीं होता है चौथा कारण तेज पटाखे की आवाज सुनकर वह भयभीत होकर किसी को काटने भी दौड़ सकता है
इस कंडीशन से बचने के लिए आप अपने डॉग को एकान्त वाली जगह पर रखे तथा पटाखे वाली जगह पर ना ले जाए तथा उसे एक एकांत जगह रखें उस समय तक जब तक दीपावली या दशहरा या अन्य बारात शादी-विवाह समाप्त ना हो जाए दोस्तों आपका डॉग जब तक बड़ा ना हो जाए या जब तक उसका पूर्ण रुप से समाजिकरण ना हो जाए उसे ऐसे जगह पर ना रखें यह सलाह विशेष कर जिनका डाग अभी बहुत ही छोटा है यह मैं अपने सेंड बर्नार्ड डॉग पप्पी के ऊपर प्रेक्टिकल करके देख चुका हूं नमस्कार
Post a Comment