Close the door dog training
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में यह बताऊंगा कि डाग रूम का दरवाजा बंद कैसे करें दोस्तों यह ट्रेनिंग सीखने के लिए आपके डाग को उठना बैठना यह सब की ट्रेनिंग हो जानी चाहिए जो मैं अपने पिछले पोस्ट में आप लोगों को बता दिया हूं दोस्तों दरवाजा बंद करने की ट्रेनिंग में सबसे पहले वर्गाकार टुकड़े में एक रंगीन कागज हाथ में ले लीजिए और एक हाथ में खाने वाली कोई भी स्टीक या बिस्कुट जो आपके डॉग को ज्यादा पसंद हो अब अपने डॉग को अपने पास बुलाना है और उस कागज को उसके मुंह के पास ले जाइए और जैसे ही आपका डॉग उस कागज पर अपने मुह से टच के लिए जाएगा और जैसे ही अपना मुंह उस कागज पर टच करेगा वैसे ही तुरंत उसे वह खाने वाली चीज दे दीजिए और उस कागज को उसके मुंह के पास से हटा लीजिए और उसके सर पर हाथ रख कर गुड गर्ल या गुड बॉय जो भी डाग आपका है बोलिए ऐसी प्रक्रिया आप कब तक करेंगे जब तक आपका डॉग समझ ना ले की जब मैं कागज को सुघ रहा हूं या टच कर रहा हूं तब मुझे खाने के लिए मिल रहा है ऐसे ही क्रिया आप 2 से 3 दिन तक करिए अब जब 2 से 3 दिन हो जाए तो आप अपने डॉग से कुछ दूरी पर होकर वह रंगीन कागज दिखाएं और जैसे ही आपका डॉग उस कागज को अपने मुंह से टच करेगा तो फिर उसे स्टिक या बिस्कुट खाने के लिए दीजिए और फिर वही प्रक्रिया कीजिए उसके सर पर हाथ रखकर गुड गर्ल या गुड बॉय बोलिए जब आपका डॉग पूर्ण रुप से समझ जाए कि जब मैं उस कागज को टच कर रहा हूं तो मुझे खाने के लिए मिल रहा है अब आपको वह रंगीन कागज को अपने दरवाजे पर चिपका देना है और वह रंगीन कागज डाग के लंबाई के अनुसार चिपकाएं ताकि आपका डॉग उस कागज को टच कर सके और फिर वही प्रक्रिया अपने डॉग को करने के लिए कहिए और जैसे ही आपका डाग दरवाजे पर चिपका हुआ कागज को मुंह से टच करेगा और दरवाजा थोड़ा सा मूवमेंट करेगा तभी आप उसे खाने के लिए दीजिए और गुड गर्ल या गुड बाय कहकर संबोधन कीजिए ध्यान रहे दरवाजे पर मुंह लगाने पर जब दरवाजा थोड़ा-बहुत मोमेंट करें तभी आप उसे खाने के लिए दीजिए और साथ ही उसे कहिए कि क्लोज द डोर जब आप यह प्रक्रिया 3 से 4 दिन तक लगातार करेंगे तो आपका डाक क्लोज द डोर का मतलब समझ जाएगा और धीरे-धीरे आपका डाग दरवाजा को पूरा बंद करने लगेगा और जब पूरा दरवाजा बंद करने लगेगा तब आपको उसे ट्रीट खाने वाली चीजें दे यह प्रक्रिया 10 दिन तक करें ताकि आपके डॉग को पूर्ण रूप से समझ में आ जाये और उसके दिमाग में पूर्ण रुप से बैठ जाए इस प्रकार दरवाजा बंद करना सीख जाएगा और close the door का मतलब भी समझ में आ जाएगा दोस्तों मैं अपने डॉग के ऊपर प्रेक्टिकल रूप में करके सिखा दिया हूं जो मेरा dog इस समय दरवाजे को बंद कर लेता है नमस्कार
Post a Comment