dog knowledge
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपनी इस पोस्ट में डॉग नॉलेज के बारे में बताऊंगा दोस्तों वैसे मैं जो भी पोस्ट करता हूं वह अपने डॉग सैंटबेर्नार्ड के बारे में सोच कर प्रैक्टिकल करके ही पोस्ट करता हूं जो मेरा डाग जो एक्टिविटी करता है उसके बारे में सोच कर डॉग के बारे में पोस्ट करता हूं दोस्तों डॉग आपकी भाषा तो समझ सकता है लेकिन उसे उस चीज का आदत डालना पड़ता है मैं उन लोगों के लिए पोस्ट कर रहा हूं जो डाग के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं दोस्त मैं हिंदी भाषा में पोस्ट लिखता हूं हो सकता है कि मेरा हिंदी भाषा भी सही रूप में ना हो फिर भी आप यदि अंग्रेजी भाषा जानते हैं तो आप अंग्रेजी भाषा में कन्वर्ट करके समझ सकते हैं दोस्तों यदि आप डॉग पालने की सोच रहे हैं तो आप को यह बता देना चाहता हूं कि जब आप अपनी पसंद का डाग लाते हैं तो उसे पलने से पहले कई उद्देश्य को सोच कर लाते हैं जिसके कारण मैं आपको बता रहा हूं
1- डाक जानवर से आपको प्यार रहता है
2- डॉग जानवर से आप घर की रखवाली के बारे में सोच कर लाते हैं
3- डॉग पालने से अपने कष्ट को दूर करना चाहते हैं
4- डाग इस नाते पालते हैं कि यह सोचते हैं कि आप अकेले हैं और उन्हें साथ में लेकर अकेलापन दूर करना चाहते हैं
5- डाग पाल कर आप उनसे व्यापार करना चाहते हैं
6- डाग पालना आप का शौक हो
7- एक अच्छा डाग पाल कर अच्छा समाज बनाना चाहते हैं
8- डाक पाल कर आप एक ट्रेनर के रूप में शिक्षक बनना चाहते हैं
9- डॉग पालने के लिए आपके बच्चे बल देते हैं
10-आकस्मिक किसी के घर डाग को देखकर आपको भी चाह हो जाती है कि मैं भी एक डाग पालू
आदि निम्न कारण होते हैं जिस कारण से आप डाग पालते हैं दोस्तों यदि आप डाग पालने की सोचें हैं तो हमारी यही अनुरोध है कि यदि आप डाग खरीद कर या मांग कर लाए हैं तो उससे आने वाली सभी परेशानी को खुशी पूर्वक अपनाइए उन्हें कुछ दिन पालकर घबराकर हटाए नहीं उनकी समस्याओं को दूर करें यदि आपको डॉग के बारे में जानकारी नहीं है आप नेट के माध्यम से डॉग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि डाग कैसे रखें उसे कैसे ट्रेनिंग दे इसके बारे में आप नेट के माध्यम से भी सब कुछ ज्ञान अर्जित कर सकते हैं उदाहरण के रूप में मैं भारत का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही डॉग पालना एक शौक था और मैंने एक अच्छी नस्ल का डॉग लाया हूं और उससे होने वाली परेशानियों को खुशी-खुशी अपनाया अब मुझे किसी भी चीज का कोई दिक्कत नहीं होता है और मैं धीरे-धीरे डाग के बारे में कुछ जानकारी हासिल कर अपनी बात को शेयर कर रहा हूं दोस्तों आप मेरी वेबसाइट में जाकर कुछ ज्ञान व् उसके के बारे में जानकारी पा सकते है दोस्तों मैं एक गरीब घराने का लड़का हूं जो शिक्षित हूं लेकिन आज के समय में मुझे नौकरी नहीं मिल रहा है हिम्मत नहीं हारा हु और
नौकरी पाने की कोशिश करता रहता हूं फिर भी मैं अब समय निकालकर ब्लॉग लिखता हूं हो सकता है कि मेरा कैरियर ब्लॉग लिखने में हो कुछ समय निकालकर ब्लॉग लिखता हूं और डॉग के बारे में कुछ जानकारी आप लोगों को बताता हूं और मैं यह भी बता देना चाहता हूं कि यदि आप डाग पालने का सोचें है और लाए हैं तो उसका साथ जीवन भर दीजिए अपने मालिक के प्रति ईमानदारी निभाते हैं धीरे-धीरे इनसे इतना लगाव हो जाएगा कि आप अपने परिवार की तरह एक हिस्सा समझने लगेंगे इस नाते आप अपने डॉग से कभी भी घबराएं नहीं और यदि आप डाग के बारे में कुछ और जानकारी पाना चाहते हैं तो आप मेरी वेबसाइट पर यह सारी पोस्ट पढ़ सकते हैं नमस्कार
Post a Comment