Dog leg band why
नमस्कार दोस्तों आज मैं अपने इस पोस्ट में डॉग के पैर मूढ़ या टेढ़ा क्यों हो जाता है इसके बारे में बताऊंगा जैसा की सभी लोगो के सामने लगभग यह दिक्कत आता रहता है और लोग इसका निदान खोजते है तो आज मैं इस पोस्ट में डॉग के पैर का मुड़ना या टेढ़ा क्यों होता है तथा टेढा ना हो इसके बारे में बताने जा रहा हु जब आप के डॉग का पैर झुक जाता है और आप का डॉग उठने बैठने चलने और दौड़ने सभी में काफी दिक्कत होता है और जब आप अपने डॉग को चलते हुए देखते हैं तो आपका डाग बहुत दिक्कत से चलता होता है और देखने में बहुत गंदा लगता है डॉग के पैर कई वजह से झुकता अथवा टेढ़ा होता है यदि आप अपने डॉग को उचित दुरी रहने के लिए नहीं देते है तथा दिन रात जंजीर में बांधकर रखते है तो इससे भी आप के डॉग का पैर झुक जाता है और यदि आप अपने डॉग को पक्का फर्श या टाइल्स पर हमेशा रखते है तो आप के डॉग का पैर उस फर्श पर चलने में दिक्कत होता है तथा वह अपना पैर फर्श को अच्छे ढंग से नहीं पकङ पाता है और पैर टेढा होता चला जाता है दूसरा आपके डॉग के रहने का स्थान की दूरी कम है तभी आप के डॉग का पैर टेढा होता चला जायेगा दोस्तों एक कारण यह भी होता है कि आप यदि समय समय पर अपने डॉग को घुमाने नहीं ले जाते या दौङाते नहीं ले जाते तथा आप का डॉग कभी भी कच्ची जमीन पर नहीं चला है तभी आप के डॉग का पैर टेढा हो ता चला जाये गा दोस्तों एक जरुरी यह भी होता है कि यदि आप अपने डॉग को खाना देते समय यदि उसे अछि मल्टी विटामिन नहीं दे रहे है तथा कैलसियम नहीं दे रहे है तभी आप के डॉग का पैर टेढा होता चला जायेगा और एक समय ऐसा आएगा की आप का डॉग पैर की वजह से नहीं चल पाता दोस्तों यह दिक्कत सबसे ज्यादा बड़े ब्रीड के जो डॉग होते है उन्हें सबसे ज्यादा होता है दोस्तों यदि आप अपने डॉग को रहने के लिए उचित दुरी तथा उचित कैलसियम और कच्ची जमीन पर रख रहे तथा उसे सुबह शाम कच्ची जमीन पर घूमने ले जा रहे है तथा जादा देर तक जंजीर में नहीं बांध रहे है तो यह दिक्कत कभी नहीं आएगा और हा अपने डॉग के पैर का नाख़ून समय समय पर काटे या कच्ची जमीन पैर दौड कराये ताकि आप के डॉग का नाख़ून खीस जाये नमस्कार
Post a Comment